बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ओडिशा के अपने समकक्ष नवीन पटनायक को फोन कर राज्यसभा के उपसभापति चुनाव में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) उम्मीदवार हरिवंश के लिए समर्थन मांगा है. सूत्रों ने यह जानकारी दी. नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल (बीजेडी) ने पिछली बार हरिवंश का समर्थन किया था. हालांकि इस बार नवीन पटनायक ने समर्थन को लेकर कुछ नहीं बोला है.
कोरोना महामारी के बीच 14 सितंबर से संसद का मॉनसून सत्र शुरू हो रहा है. सत्र के पहले ही दिन राज्यसभा उपसभापति पद के लिए चुनाव होगा. बुधवार को जेडीयू की ओर से राज्यसभा सांसद हरिवंश ने अपना नामांकन भर दिया है. हरिवंश एक बार फिर एनडीए की ओर से इस पद के लिए उम्मीदवार बने हैं. राज्यसभा में एनडीए के पास बहुमत का आंकड़ा है. ऐसे में एक बार फिर हरिवंश इस चुनाव में जीत हासिल कर सकते हैं. इससे पहले पिछले कार्यकाल में उन्हें निर्विरोध चुना गया था.
दूसरी ओर विपक्ष ने भी अपनी तैयारी तेज कर रखी है. विपक्ष किसी भी स्थिति में एनडीए को वॉकओवर देने के मूड में नहीं है. कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि विपक्ष संयुक्त रूप से अपना प्रत्याशी मैदान में उतारेगा. राज्यसभा उपसभापति के लिए एनडीए के प्रत्याशी हरिवंश के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सांसद मनोज झा विपक्ष की ओर से उम्मीदवार बनाए जा सकते हैं. हालांकि, पहले डीएमके के तिरुची शिवा को खड़ा करने की बात की जा रही थी, लेकिन अब मनोज झा के नाम की चर्चा तेज हो गई है.
इससे पहले कांग्रेस की ओर से डीएमके उम्मीदवार को समर्थन देने की बात चल रही थी. सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई कांग्रेस पार्टी की पार्लियामेंटरी स्ट्रेटजी ग्रुप (पीएसजी) की बैठक में इसका फैसला लिया गया था. अप्रैल में जेडीयू के सांसद हरिवंश का कार्यकाल खत्म होने के बाद से यह पद रिक्त है. कांग्रेस ने डीएमके के उम्मीदवार का नाम आगे बढ़ाकर यह संदेश दिया है कि एनडीए की राह पिछली बार की तरह आसान नहीं होगी. राज्यसभा उपसभापति पद का चुनाव मॉनसून सत्र के पहले दिन 14 सितंबर को होगा. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 11 सितंबर है.