scorecardresearch
 

एग्जाम चीटिंग पर बोले नीतीश- यह बिहार की अधूरी तस्वीर है

बिहार बोर्ड के दौरान चीटिंग की तस्वीरें सामने आते ही एक बार फिर बिहार प्रशासन की पोल खुल गई है. एग्जाम में नकल करते हुए छात्रों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. इन सबके बीच राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फेसबुक का सहारा लिया और एक लंबा सा लेख लिखकर साफ कर दिया कि जो तस्वीरें पेश की जा रही हैं वो बिहार की अधूरी सच्चाई है.

Advertisement
X
nitish kumar (file photo)
nitish kumar (file photo)

बिहार बोर्ड के दौरान चीटिंग की तस्वीरें सामने आते ही एक बार फिर बिहार प्रशासन की पोल खुल गई है. एग्जाम में नकल करते हुए छात्रों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. इन सबके बीच राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फेसबुक का सहारा लिया और एक लंबा सा लेख लिखकर साफ कर दिया कि जो तस्वीरें पेश की जा रही हैं वो बिहार की अधूरी सच्चाई है.

Advertisement

अपने फेसबुक पोस्ट में नीतीश कुमार ने कहा, 'तस्वीरों में पूरे बिहार की कहानी नहीं है. बिहार के छात्र मेधावी हैं. देश और दुनिया में अपनी प्रतिभा से वो अपनी जगह बनाते रहे हैं'.

नीतीश कुमार ने कहा कि प्रशासन अपने स्तर पर सचेत है और गड़बड़ी की खबर मिलते ही सरकार ने इस प्रक्रिया से जुड़ी प्रत्येक एजेंसी से पूरी सतर्कता और जवाबदेही से काम करने को कहा है. उन्होंने कहा, 'प्रशासन के काम की छवि केवल कुछ तस्वीरों से नहीं आंकी जानी चाहिए.'

सीएम ने लोगों से भी नकल करने या कराने में सहयोग ना देने की अपील की है. उन्होंने कहा, ' मैं बिहार में नकल में सहयोग देने वाले अभिभावकों, संबंधियों और मित्रों से कहूंगा कि अपनी गलत सोच से आप स्टूडेंट्स का और बिहार का नुकसान कर रहे हैं. छात्र सर्टिफिकेट से नहीं, काबिलियत से आगे बढ़ते हैं और इसके लिए परिवार और समाज को प्रेरणा भी देनी होगी और सहयोग भी.'

Advertisement

गौरतलब है कि एक अखबार ने वैशाली में हो रही बिहार बोर्ड परीक्षा की एक तस्वीर छापी थी जिसमें परीक्षार्थियों के अभिभावक और दोस्त परीक्षा केंद्र की खिड़की से चीट पेपर पास कराते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
Advertisement