बिहार पुलिस को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए राज्य की नीतीश सरकार ने पटना में नए पुलिस हेड क्वार्टर का निर्माण कराया है, जिसका उद्घाटन शुक्रवार को खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया. इस भवन के साथ ही मुख्यमंत्री ने पूरे प्रदेश में 26 नए थाना भवनों का भी उद्घाटन किया.
बिहार की राजधानी पटना के बेली रोड पर स्थित 305 करोड़ रुपये की लागत से बने इस भूकंप निरोधी भवन को सरकार के द्वारा सूबे के सबसे मजबूत भवन के तौर पर प्रचारित किया जा रहा है. State Of The Art टेक्नोलॉजी से बने इस सात मंजिला भवन की खासियत यह है कि इसकी छत पर एक हेलीपैड भी मौजूद है और अगर पूरे आपदा के वक्त पूरे प्रदेश में बिजली गुल भी हो जाती है, तो इस भवन में 10 दिनों का बिजली बैकअप भी मौजूद है.
अधिकारियों ने कराई CM नीतीश की फजीहत
नीतीश कुमार ने इस भवन का उद्घाटन तो कर दिया, लेकिन इस दौरान उनके अधिकारियों ने उनकी जमकर फजीहत करवाई. दरअसल, नए पुलिस हेड क्वार्टर के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान जब नीतीश कुमार 26 नए थाना भवनों का उद्घाटन कर रहे थे, तो उन्होंने रिमोट का बटन दबाया, मगर काफी प्रयास के बाद भी शिलापट्ट से पर्दा नहीं हटा. आखिरकार अधिकारियों को खुद हाथ से पर्दा हटाना पड़ा.
नीतीश के माइक से आने लगी जोर की आवाज
इसके बाद जब नीतीश कुमार अपना भाषण दे रहे थे, तब अचानक उनके माइक से जोर की आवाज आने लगी. मंच के नीचे बैठे कई अधिकारियों को अपने कान बंद करने पड़े. आवाज को सुनकर नीतीश कुमार ने जब अधिकारियों को कान बंद करते देखा, तो उन पर चुटकी लेते हुए कहा कि टेक्नोलॉजी उनकी परीक्षा ले रही है.
फिर नीतीश का कॉर्डलेस माइक नहीं हुआ ऑन
इसके बाद जब कार्यक्रम समाप्त हुआ, तो नीतीश कुमार ने एक बार फिर से कुछ बोलने के लिए कॉर्डलेस माइक उठाया, मगर लाख कोशिश के बावजूद माइक ऑन नहीं हुआ. जब कई बार कोशिश करने के बाद भी माइक ऑन नहीं हुआ, तो नीतीश ने कहा कि उन्हें बोलने के लिए माइक की जरूरत नहीं है. उनकी आवाज ही काफी बुलंद है और लोग बिना माइक के भी उनकी आवाज सुन सकते हैं.