विश्व की सबसे ऊंची मूर्ति स्टैच्यू ऑफ यूनिटी गुजरात में बनी तो उसके तुरंत बाद भगवान बुद्ध की देश की सबसे ऊंची दूसरी मूर्ति का अनावरण बिहार में किया गया. बता दें कि देश में बुद्ध की सबसे ऊंची मूर्ति भी बिहार के बोधगया में है, जहां भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को भगवान बुद्ध की मूर्ति की पूजा अर्चना कर उद्घाटन किया. यह मूर्ति 70 फीट ऊंची है, जो राजगीर के घोड़ा कटोरा झील में बनाई गई है. इस मूर्ति के बनने से अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर में एक और नया आयाम जुड़ गया है.
नालंदा में स्थित राजगीर का धार्मिक ऐतिहासिक महत्व है, साथ ही इसे इको टूरिस्ट स्थल भी बनाया गया हैं. ध्यान चक्र परिवर्तन मुद्रा की इस मूर्ति को बनाने में कारीगरों और इंजीनियरों को 547 दिन लगे. इसमें 45 हजार घन फुट गुलाबी रंग का सैंड स्टोन लगाया गया हैं. पत्थर उतर प्रदेश के चुनार से मंगाए गए हैं. पानी के अंदर 12 फुट के पैडस्टल पर इस मूर्ति को रखा गया हैं. 9 करोड़ की लागत से बने इस मूर्ति के बनाने की शुरुआत 1 जून 2016 को शुरू हुई थी. इस मौके पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी मुख्यमंत्री नीतीश के साथ मौजूद रहे.
बता दें कि रविवार को ही राजगीर में बुद्ध महोत्सव की शुरुआत हुई, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया. तीन दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना है. इस महोत्सव की शुरुआत प्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल के गायन से हुई.