scorecardresearch
 

'नीतीश कुमार कमजोर हो रहे'... बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच बोले उपेंद्र कुशवाहा

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, मुझे जदयू से अलग करने की साजिश चल रही है. कुछ लोग नीतीश कुमार को कमजोर कर रहे हैं. मुझको कमजोर किया जा रहा है. इसकी साजिश हो रही है. कुशवाहा ने कहा कि अगर सीएम नीतीश मुझे बुलाएं, तो मैं उन्हें पूरा साजिश की जानकारी दूंगा.

Advertisement
X
उपेंद्र कुशवाहा बोले- नीतीश कुमार कमजोर हो रहे
उपेंद्र कुशवाहा बोले- नीतीश कुमार कमजोर हो रहे

जनता दल यूनाइटेड संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा लगातार ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं, जिनसे यह साफ तौर पर दिख रहा है कि उनके और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ सब कुछ ठीक नहीं चल रहा. इतना ही नहीं उपेंद्र कुशवाहा के बीजेपी में शामिल होने की भी अटकलें लगाई जा रही हैं. इन अटकलों के बीच उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हाल के दिनों में नीतीश कुमार कमजोर हुए हैं. इससे जदयू कमजोर हो रही है. उधर, नीतीश कुमार से जब उपेंद्र कुशवाहा को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, हम से कुछ मत पूछिए. 

Advertisement

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, राजनीतिक रूप से जब जब नीतीश कुमार कमजोर हुए हैं, हमने उनको सहयोग करने का काम किया. इतना ही नहीं उन्होंने कहा, आज कुछ लोग उपेंद्र कुशवाहा को गाली दे रहे हैं, लेकिन इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग नीतीश कुमार को कमजोर करने की साजिश रच रहे हैं.

जदयू-राजद के विलय के खिलाफ हमने आवाज उठाई- कुशवाहा

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, जदयू राजद के विलय की कयासों के बीच हमने आवाज उठाई और इस पर विराम लग गया. आजकल राजद के लोग एक डील की बात कर रहे हैं. लेकिन हम उनसे इस डील के बारे में जानना चाहते हैं. कुशवाहा ने कहा कि मुझे अलग करने की साजिश चल रही है. कुछ लोग नीतीश कुमार को कमजोर कर रहे हैं. मुझको कमजोर किया जा रहा है. इसकी साजिश हो रही है. कुशवाहा ने कहा कि अगर सीएम नीतीश मुझे बुलाएं, तो मैं उन्हें पूरा साजिश की जानकारी दूंगा. 

Advertisement

उपेंद्र के सवाल पर भड़के नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जब उपेंद्र कुशवाहा को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि हम से कुछ मत पूछिए. छोड़ दीजिए उनको. जो उनके मन में आए वह बोलते रहें. उनको बोलने के लिए छोड़ दीजिए. उनकी बात पर हमारी पार्टी का कोई भी आदमी कुछ नहीं बोलेगा. 

इससे पहले नीतीश कुमार ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा जो कुछ कह रहे हैं, उनसे ही पूछा जाना चाहिए. इससे पहले नीतीश ने कहा था कि वह तो दो-तीन बार पार्टी छोड़कर गए थे और फिर खुद वापस आए हैं. वे यह भी कह रहे कि उपेंद्र कुशवाहा की क्या इच्छा है, यह उनको नहीं मालूम है. 

क्या बीजेपी के संपर्क में हैं उपेंद्र?

इन दिनों उपेंद्र कुशवाहा की BJP नेताओं के साथ नजदीकियों और बीजेपी में शामिल होने की अटकलें काफी तेज हैं. इसी कड़ी में पिछले हफ्ते जब उपेंद्र कुशवाहा दिल्ली के एम्स में रुटीन चेकअप के लिए भर्ती हुए थे, तो उनसे मुलाकात करने शुक्रवार को बिहार बीजेपी के 3 नेता पहुंचे थे. जिनमें 2 पूर्व विधायक संजय टाइगर और प्रेम रंजन पटेल शामिल थे.

जब इस बारे में उपेंद्र कुशवाहा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बीजेपी के किसी नेता के साथ मुलाकात का यह अर्थ निकालना कि हम बीजेपी के संपर्क में है, ये गलत है. संपर्क की बात इस अर्थ में की जा रही है कि बीजेपी के नेताओं से हमारी पार्टी का जो जितना बड़ा नेता है, वह उतना ही ज्यादा संपर्क में है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हमारी पार्टी जनता दल यूनाइटेड दो-तीन बार बीजेपी के संपर्क में गई और फिर संपर्क से बाहर हो गई. पार्टी अपनी रणनीति के हिसाब से जो आवश्यक होता है वह करती है. उन्होंने कहा कि मेरे बारे में ऐसी चर्चा करने का कोई मतलब है क्या? उपेंद्र ने कहा कि मैं जेडीयू में रहूंगा कि नहीं यह मेरे अलावा और कौन तय कर सकता है?
 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement