बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को बाढ़ पीड़ितों के दुख-दर्द पर महरम लगाने दानापुर मनेर के बाद दीदारगंज फतुहा होते हुए बख्तियार पहुंचे. सीएम नीतीश कुमार ने राहत शिविरों में जाकर बाढ़ पीड़ितों का हाल जाना.
पीड़ितों को धैर्य रखने की दी सलाह
मनेर हाई स्कूल के राहत कैंप में सीएम नीतीश ने बाढ़ पीड़ितों को आश्वासन दिया कि वो और उनकी पूरी सरकार उनके दुख की घड़ी में साथ है. नीतीश कुमार ने बाढ़ पीड़ितों को धैर्य रखने की सलाह दी. नीतीश कुमार पूरे लाव-लश्कर के साथ राहत कैंपो में जाकर बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने के साथ उनकी समस्याओं को भी सुन रहे थे. दीदारगंज में एक बच्चे से पूछा कि कितना पानी था.
व्यवस्थाओं का लिया जायजा
नीतीश कुमार ने राहत कैंप में की गई व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया. उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से उन्हें दी जा रही खाने की गुणवत्ता के बारे में भी पूछा. नीतीश कुमार ने राहत कैंप में दी जा रही सारी सुविधाओं में कोई कोर कसर नहीं रखने का निर्देश अपने अधिकारियों को दिया. बाढ़ पीड़ितों ने मुख्यमंत्री से उनके पुनर्वास की मांग की.
मनेर से लौटने के बाद नीतीश कुमार पटना में बिहार विद्यापीठ भी गए. यहां बाढ़ पीड़ितों को दिए जाने वाले कपड़ों को भी सीएम ने देखा. सीएम नीतीश बख्तियारपुर के बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने और उनकी समस्याओं को सुनने भी गए.