बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिए जाने के केंद्र के फैसले को राज्य के साथ क्रूर मजाक बताया. हालांकि मोदी सरकार पर बरसने वाले नीतीश बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की तारीफ करना नहीं भूले.
'सरकार की नीयत साफ नहीं'
नीतीश ने कहा, 'चुनाव से पहले यह वायदा किया गया था लेकिन अब संसद में कह दिया गया है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का कोई प्रस्ताव ही नहीं है.' उन्होंने कहा कि हमने कितने पत्र लिखे लेकिन फिर भी सरकार मुकर गई. उनकी नीयत साफ नहीं है.
शत्रुध्न सिन्हा के मुरीद हुए नीतीश
मुख्यमंत्री ने बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि शत्रुघ्न न सिन्हा की पूरे बिहार में इज्जत है, उनकी एक हैसियत है और हम उनकी कद्र करते हैं. वो हमसे मिले भी लेकिन कोई राजनीतिक बात नहीं हुई. नीतीश बोले कि शत्रुघ्न सिन्हा पार्टी में रहें ये उनका निर्णय है.