बिहार में 12वीं बोर्ड के टॉपर्स घोटाला मामले में अब सियासी महकमा 'फोटो वार' में जुट गया है. पहले राज्य के डिप्टी सीएम तेजस्वी ने मास्टरमाइंड बच्चा राय के साथ बीजेपी के गिरिराज सिंह की फोटो ट्वीट की. जिसके बाद अब गिरिराज ने पलटवार करते हुए बच्चा राय की लालू-नीतीश के साथ फोटो ट्वीट की है.
तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर लगाए थे आरोप
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने 12वीं टॉपर्स घोटाले में बीजेपी को आड़े हाथों लिया था. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के इस घोटाले के मुख्य अभियुक्त बच्चा राय के साथ नजदीकी संबंध हैं. तेजस्वी ने फोटोज शेयर करते हुए कहा, 'मोदी के फेवरेट मंत्री स्कैम आरोपी और उसके पिता के साथ. वह मुख्य आरोपी बच्चा राय के बस पार्टनर और फैमिली फ्रेंड हैं.' बच्चा राय वैशाली जिले के वीआर कॉलेज का प्रिंसिपल है, जिसकी जांच की जा रही है.
Dear @yadavtejashwi ji..few दुर्लभ तस्वीर of ur father Lalu JI & uncle Nitish babu with Baccha Ray..clarification?? pic.twitter.com/WCi25UBNRB
— Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) June 13, 2016
14 दिन की न्यायिक हिरासत में है बच्चा राय
बिहार बोर्ड टॉपर कांड के मुख्य आरोपी बच्चा राय को रविवार को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया. अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जबकि इससे पहले पुलिस की पूछताछ में उसने कई अहम खुलासे किए हैं. एसआईटी ने बच्चा राय से पूछताछ के बाद बिहार बोर्ड के पूर्व चेयरमैन लालकेश्वर प्रसाद के दो और करीबियों को हिरासत में लिया है.
टॉपर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज
बिहार बोर्ड के टॉपर्स मामले में रूबी राय, सौरव श्रेष्ठ और राहुल कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. यह एफआईआर पटना के कोतवाली पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ है. एफआईआर में कॉलेज के डायरेक्टर बच्चा राय का भी नाम है.
टॉपर बनाने के लिए लेता था 1 से 2 लाख रुपये
बच्चा राय के कारनामों से वैशाली के लोग तंग आ चुके थे. वह कहते हैं, 'बच्चा राय छात्रों को टॉप करवाने के लिए अनाप-शनाप रकम वसूलता था. वह इसके लिए 1 लाख से 2 लाख रुपये तक लेता था.'
'मार्कशीट और सर्टिफिकेट के लिए भी लेता था पैसे'
आरजेडी विधायक ने कहा था कि 'कई बार बच्चा राय बच्चों को मार्कशीट और सर्टिफिकेट नहीं देता था और इसके एवज में खूब बड़ी रकम वसूलता था. अगर कोई छात्र किसी की पैरवी पर आता तो भी बच्चा राय उससे एक्स्ट्रा पैसे चार्ज करता था.' हमें कई छात्रों और अभिभावकों से शिकायत मिली कि बच्चा राय उनकी मार्कशीट और सर्टिफिकेट नहीं दे रहा है.