scorecardresearch
 

गृहमंत्री ने नक्सल प्रभावित राज्यों की बुलाई बैठक, नीतीश कुमार ने उठाए सवाल

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह द्वारा बुलाई गई नक्सल प्रभावित राज्यों की मीटिंग में इस समीक्षा बैठक के औचित्य पर ही सवाल खड़ा कर दिया.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

Advertisement

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह द्वारा बुलाई गई नक्सल प्रभावित राज्यों की मीटिंग में इस समीक्षा बैठक के औचित्य पर ही सवाल खड़ा कर दिया.

असल में सुकमा हमले के बाद नक्सल विरोधी रणनीति के तहत गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में बुलाई गई दस राज्यों की बैठक में नीतीश कुमार ने कहा कि एक ओर केंद्र सरकार प्रशिक्षण एवं क्षमता बढ़ाने पर जोर देने की बात कर रही है, वहीं केंद्र सरकार प्रशिक्षण केंद्रों को वित्तीय सहायता देना बंद कर चुकी है.

नीतीश कुमार ने कहा कि नक्सलियों से लड़ाई में केंद्र और राज्य दोनों को साथ-साथ आना होगा. ऐसा नहीं हो सकता है कि राज्य सरकारें लड़ाई के बीच में हों और केंद्र मात्र समीक्षात्मक भूमिका निभाए.

कुमार ने कहा कि पिछले साल से विशेष संरचना योजना, एकीकृत कार्य योजना को केंद्र सरकार ने बंद कर दिया है जबकि हमें उम्मीद थी की केंद्र इन योजनाओं को मजबूत करते हुए संसाधन बढ़ाएगा.

Advertisement

नितीश कुमार ने यह भी कहा कि केंद्रीय सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति पर होने वाले खर्च का पूरा वित्तीय बहार राज्यों पर डालना भी युक्तिसंगत नहीं है राज्य की आवश्यकता का उचित ध्यान नहीं रखने से लक्ष्य की प्राप्ति संभव नहीं होगी.

Advertisement
Advertisement