scorecardresearch
 

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर CM नीतीश ने खड़े किए हाथ, कहा- दाम कम करना संभव नहीं

पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाथ खड़े कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि अभी दाम कम करना संभव नहीं है और इसके लिए केंद्र सरकार को ही फैसला लेना पड़ेगा.

Advertisement
X
नीतीश कुमार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी से किया इनकार
नीतीश कुमार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी से किया इनकार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से बिहार के लोगों को नहीं मिलेगी राहत
  • सीएम नीतीश कुमार ने कहा, अभी कीमत कम करना संभव नहीं

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने हाथ खड़े कर दिए है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में तेल के दाम बढ़ रहे हैं और हम इसे तत्काल कम नहीं कर सकते हैं.

Advertisement

सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कहा, राज्य सरकार ने कुछ समय पहले इसमें कटौती की थी मगर अचानक से पेट्रोल की कीमतों में जो बढ़ोतरी हुई है उसकी वजह से हमारे पास इतने संसाधन नहीं हैं कि अभी इसे लेकर कुछ कह सकें.

उन्होंने कहा, हर रोज पेट्रोल की कीमतों में कमी की जा सके ऐसी स्थिति नहीं है. तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है तो केंद्र सरकार इसको लेकर जरूरी सोचेगी.

नीतीश कुमार ने कहा, पेट्रोल की कीमत बढ़ने से लोगों को समस्या तो होती ही है. केंद्र सरकार ही इसको लेकर कुछ कर सकती है. हम तत्काल दाम कम करने को लेकर कुछ नहीं कर सकते हैं.

सीएम नीतीश कुमार ने कहा, 'तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर समस्या तो है लेकिन कुछ दिनों में स्थिति सामान्य हो जाएगी. कुछ समय और देख लेना चाहिए क्या होता है'.

Advertisement

बता दें कि राजधानी पटना में अभी  पेट्रोल 117 रुपये 10 पैसे प्रति लीटर मिल रहा जबकि एक लीटर डीजल के लिए लोगों को 101 रुपये 88 पैसे चुकाने पड़ रहे हैं.

बिहार में बीते 9 दिनों में पेट्रोल की कीमत में 4 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है वहीं बात अगर डीजल की करें तो 9 दिनों में तीन रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है.

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement