बिहार के गया में रोडरेज के दौरान हुई हत्या के मामले में सीएम नीतीश कुमार ने चुप्पी तोड़ी है. नीतीश ने सोमवार को पटना में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि कानून अपना काम करेगा. किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी.
नीतीश कुमार ने ये भी कहा-
- यह दुखद घटना है और मुझे इसकी जानकारी मिली तो दुख हुआ. इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
- बॉडीगार्ड को सस्पेंड कर दिया गया है. इस मामले में कोई ढिलाई नहीं बरती जा रही है.
- रॉकी कितने दिनों तक फरार रहेगा? उसकी गिरफ्तारी के लिए तलाशी और छापेमारी जारी है.
- मामले की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच की जा रही है. मामले में पुलिस ने जिस तरह कार्रवाई की, उसकी तारीफ की जानी चाहिए.
- अगर विधान परिषद सदस्य भी इस मामले में दोषी पाई जाती हैं तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
- कोई दावा नहीं कर सकता कि राज्य में अपराध की कोई वारदात नहीं होगी.
- मसला यह है कि अगर कोई घटना होती है तो इस मामले में क्या एक्शन लिया जाता है.
पीएम की डिग्री विवाद पर:
पीएम का डिग्री विवाद निजी मामला है और मेरा मानना है कि यह कोई मुद्दा नहीं है.