scorecardresearch
 

दिवाली-छठ पर बिहार आने वाले सभी लोगों का होगा कोरोना टेस्ट, लगेगी वैक्सीन: नीतीश कुमार

सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर ये जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कोरोना की स्थिति पर स्वास्थ्य विभाग के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान कोरोना की जांच, वैक्सीनेशन, ब्लैक फंगस, टीवी समेत अन्य बीमारियों के बारे में जानकारी ली और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए.

Advertisement
X
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नीतीश कुमार ने कोरोना की स्थिति को लेकर बुलाई बैठक
  • बैठक में नीतीश ने कोरोना को लेकर कई जरूरी आदेश दिए

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को राज्य में कोरोना की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने आदेश दिया कि दिवाली और छठ पर बिहार आने वाले सभी लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा. इसके अलावा जिन लोगों को कोरोना वैक्सीन नहीं लगी है, उनका वैक्सीनेशन कराया जाएगा. 

Advertisement

सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर ये जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कोरोना की स्थिति पर स्वास्थ्य विभाग के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान कोरोना की जांच, वैक्सीनेशन, ब्लैक फंगस, टीवी समेत अन्य बीमारियों के बारे में जानकारी ली और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए. 

 


त्योहारों पर बड़ी संख्या में घर आते हैं लोग

नीतीश कुमार ने ट्वीट कर कहा, दिवाली और छठ महापर्व पर देश के अन्य राज्यों में रह रहे बिहार के लोग बड़ी संख्या में घर आते हैं. उन सबका कोरोना टेस्ट, अगर किसी का वैक्सीनेशन नहीं हुआ है, तो उनको वैक्सीन लगाने का निर्देश दिया. 

बिहार में क्या है कोरोना की स्थिति?

बिहार में कोरोना के अब तक 7.26 लाख केस सामने आ चुके हैं. इनमें से 7.16 लाख लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं, 9661 लोगों की जान कोरोना से गई है. यहां सिर्फ 43 एक्टिव केस हैं, जिनका अभी इलाज चल रहा है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement