scorecardresearch
 

नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी चूक, मॉर्निंग वॉक के दौरान घुसा बाइक सवार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. नीतीश जब मॉर्निंग वॉक करने निकले थे, तभी उनकी सुरक्षा घेरा तोड़कर एक बाइक सवार घुस गया. इसके बाद नीतीश की सुरक्षा में तैनात कर्मियों ने उसे पकड़ लिया.

Advertisement
X
नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक (फाइल फोटो)
नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक (फाइल फोटो)

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. नीतीश गुरुवार को जब मॉर्निंग वॉक करने निकले थे, तभी उनकी सुरक्षा घेरा तोड़कर एक बाइक सवार घुस गया. इसके बाद नीतीश की सुरक्षा में तैनात कर्मियों ने उसे पकड़ लिया.

Advertisement

बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार गुरुवार को मॉर्निंग वॉक के दौरान मुख्यमंत्री आवास से 7 सर्कुलर की ओर जा रहे थे. उन्हें सड़क से फुटपाथ की ओर जाना था. तभी एक बाइक सवार उनके पास पहुंच गया. हालांकि, नीतीश की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद एसएसजी कमांडेंट और पटना एसएसपी को सीएम आवास बुलाया गया है. 

23 जून को पटना में नीतीश ने बुलाई बैठक

नीतीश कुमार ने पटना में 23 जून को विपक्षी नेताओं की बैठक बुलाई है. इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शामिल होंगे. इनके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे, शरद पवार, केजरीवाल, हेमंत सोरेन, स्टालिन, अखिलेश यादव भी शामिल होंगे. इन सबकी सहमति से बैठक की तारीख तय हुई है. बैठक में लेफ्ट के नेता भी बैठक में शामिल होंगे, जिनमें सीताराम येचुरी, डी राजा, दीपांकर भट्टाचार्य जैसे नाम शामिल हैं.

 

Advertisement



 

Advertisement
Advertisement