बिहार में लगातार घोटालों के उजागर होने को लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि इन सभी घोटालों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुप्पी अपने आप में ही सबसे बड़ा घोटाला है. तेजस्वी ने कहा कि हर दूसरे दिन बिहार में एक नए घोटाले का पर्दाफाश होता है लेकिन बिहार सरकार इन सभी मामलों को लेकर घिसी-पिटी प्रतिक्रिया देती है और जांच का हवाला देकर चुप बैठ जाती है.
तेजस्वी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में सृजन घोटाला, शौचालय घोटाला और डस्टबिन घोटाला सामने आया है लेकिन इन सभी घोटालों की जांच में केवल छोटे-मोटे कर्मचारियों पर गाज गिरी है और किसी भी बड़े अधिकारी या नेता के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है.
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा के मौजूदा शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन भी आरजेडी ने बिहार में सामने आए घोटालों को लेकर हंगामा किया. नीतीश पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री जिस विभाग में भी अपना पांव रखते हैं उसी विभाग में घोटाला हो जाता है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जो पिछले 4 दिनों से लगातार ट्विटर के जरिए आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर भ्रष्टाचार को लेकर हमला बोल रहे हैं, इस बात को लेकर तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री आखिर क्यों नहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह के भ्रष्टाचार को लेकर ट्वीट करते हैं ?
नीतीश पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा कि उन्हें तो अमित शाह के बेटे को आमंत्रण देकर बिहार बुलाना चाहिए और उनके द्वारा यहां के नए उद्यमियों को ट्रेनिंग देनी चाहिए कि आखिर कैसे कोई उद्यमी अपने व्यापार को एक साल में 16000 गुना बढ़ा सकता है. तेजस्वी ने कहा कि 4 महीने पहले बनी जेडीयू - बीजेपी की सरकार के काम-काज को लेकर उनकी पार्टी बहुत जल्दी एक रिपोर्ट कार्ड पेश करेगी.
मुख्यमंत्री को लेकर तेजस्वी की नाराजगी की असली वजह यह है कि नीतीश पिछले 4 दिनों से लगातार लालू के खिलाफ ट्विटर पर हमलावर है. लालू और उनके परिवार के कथित भ्रष्टाचार को लेकर नीतीश ट्विटर पर बयान जारी कर रहे हैं. शुक्रवार को नीतीश ने लालू पर तंज कसते हुए एक बार फिर ट्विटर पर लिखा कि घोटालों को उजागर करना और घोटालेबाजों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करना ही असली घोटाला है.
घोटालों पर चुप रहना ही सबसे बड़ा घोटाला है और छोटे कर्मचारियों को ही बलि बनाना सबसे बड़ी कार्यवाई है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 1, 2017