scorecardresearch
 

नीतीश कुमार बोले- कैंटीन में चाय-समोसे का इंतजाम कराइए विजय बाबू

बिहार विधानमंडल का सेंट्रल हॉल बिल्कुल संसद की तर्ज पर बनकर तैयार है. इस हाल में विधानसभा और विधान परिषद की संयुक्त बैठकें आयोजित की जाएंगी.

Advertisement
X
सेंट्रल हॉल का मुआयना करते नीतीश कुमार(फोटो-सुजीत झा)
सेंट्रल हॉल का मुआयना करते नीतीश कुमार(फोटो-सुजीत झा)

Advertisement

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को अचानक बिहार विधानमंडल के निर्माणाधीन नए भवन का निरीक्षण करने पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी से कैंटीन चालू करवाने को कहा.

मुख्यमंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष से कहा, 'विजय बाबू कैंटीन चालू कराइए. कैंटीन में चाय और सिंघाड़े (समोसा) का इंतजाम कीजिए तभी जाकर यहां सदस्य आएंगे. चाय-पानी का इंतजाम नहीं रहेगा तो कौन विधायक विधानसभा के केंद्रीय हॉल में आएगा.'

बिहार विधानमंडल का सेंट्रल हॉल बिल्कुल संसद की तर्ज पर बनकर तैयार है. इस हाल में विधानसभा और विधान परिषद की संयुक्त बैठकें आयोजित की जाएंगी. विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधऱी ने बताया कि अगले बजट सत्र से इसमें बैठक शुरू हो जायेगी. मतलब राज्यपाल का अभिषाण पहली बार इस सेंट्रल हॉल में पढा जाएगा.

विधानमंडल का नया भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. सेंट्रल हॉल के अलावा इसमें पुस्तकालय औऱ मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्रियों के लिए कक्ष हैं. नीतीश कुमार ने 20 मिनट तक वही बैठकर एक-एक चीज की समीक्षा की. कई निर्देश भी दिए. उसके बाद उन्होंने कैंटीन देखने की इच्छा जताई, लेकिन कैटींन बंद थी. तब नीतीश कुमार ने कहा कि कैंटीन चालू रहनी चाहिए ताकि सदस्य यहां इसी बहाने आते रहें.

Advertisement

Advertisement
Advertisement