scorecardresearch
 

'जब BJP ने एक्शन ले लिया तो हंगामे की क्या जरूरत...', नूपुर शर्मा को लेकर विवाद पर बोले नीतीश कुमार

नीतीश कुमार ने कहा, बीजेपी ने नूपुर शर्मा के खिलाफ एक्शन तो ले ही लिया था. नूपुर शर्मा के खिलाफ केस भी दर्ज हो चुका है. उसके बावजूद भी अगर कोई बात हो रही है तो उस पर ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने कहा, कुछ लोग जानबूझकर आपस में झगड़ा कराना चाहते हैं. जरूरी नहीं है कि कोई भी चीज स्वभाविक हो.

Advertisement
X
नीतीश कुमार और नूपुर शर्मा (फाइल फोटो)
नीतीश कुमार और नूपुर शर्मा (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कई शहरों में हुए थे प्रदर्शन
  • प्रदर्शन के दौरान कई जगह हिंसा और पथराव की घटनाएं भी सामने आईं

पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर जारी विवाद के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नूपुर शर्मा का समर्थन किया है. नूपुर शर्मा को लेकर सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा, बीजेपी ने जब एक्शन ले लिया है तो फिर इतने हंगामे की क्या जरूरत है. 

Advertisement

नीतीश कुमार ने कहा, बीजेपी ने नूपुर शर्मा के खिलाफ एक्शन तो ले ही लिया था. नूपुर शर्मा के खिलाफ केस भी दर्ज हो चुका है. उसके बावजूद भी अगर कोई बात हो रही है तो उस पर ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने कहा, कुछ लोग जानबूझकर आपस में झगड़ा कराना चाहते हैं. जरूरी नहीं है कि कोई भी चीज स्वभाविक हो. 

बिहार में विवाद नहीं- नीतीश

नीतीश ने कहा, बीजेपी ने जब नूपुर शर्मा के खिलाफ एक्शन ले लिया तो फिर इस तरीके के से (हंगामा) क्या करने की जरूरत है ? कितना भी कुछ कर लीजिए आपस में भी कुछ लोग झगड़ा करवाते ही रहेंगे. बिहार में कोई भी विवाद का माहौल नहीं है. 

उन्होंने कहा, रांची हिंसा के दौरान बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन पर हमला हुआ. यह झारखंड सरकार का दायित्व है कि इस मामले को देखें और जरूरी कार्रवाई की जाए. नीतीश कुमार ने कहा, बिहार सरकार ने तत्काल इस मुद्दे को झारखंड सरकार के साथ उठाया है. 

Advertisement

कई शहरों में हुई हिंसा

नूपुर शर्मा ने पिछले दिनों पैगंबर मोहम्मद पर बयान दिया था. इसके बाद काफी विवाद हुआ. यहां तक कि अरब देशों ने भी नूपुर के बयान की निंदा की. इसके बाद बीजेपी ने नूपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया था. 

हालांकि, शुक्रवार को दिल्ली, रांची, लखनऊ, प्रयागराज, कोलकाता में नूपुर शर्मा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए. कई जगह प्रदर्शन के दौरान हिंसा भी हुई. सुरक्षाबलों पर पथराव किया गया. रांची में हिंसा में 2 लोगों की मौत हो गई. दिल्ली में जामा मस्जिद के सामने जमकर नारेबाजी की गई. उधर, यूपी के प्रयागराज में भी जमकर हिंसा फैली. यहां पुलिस पर पथराव किया गया.

 

 

Advertisement
Advertisement