बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव रविवार से बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर निकल रहे हैं. अगले कुछ दिनों में तेजस्वी यादव एक हाईटेक बस में सवार होकर पूरे प्रदेश का दौरा करेंगे और बेरोजगारी के मुद्दे को उठाएंगे.
तेजस्वी की इस यात्रा को लेकर जेडीयू उन पर लगातार हमलावर है. जनता दल यूनाइटेड(जेडीयू) ने आरोप लगाया है कि तेजस्वी ने आर्थिक जालसाजी करके यात्रा में इस्तेमाल किए जाने वाले हाईटेक बस को प्राप्त किया है.
इसी कड़ी में जेडीयू ने रविवार को पटना के कई इलाकों में एक पोस्टर लगाया है जिसके जरिए तेजस्वी की यात्रा पर तंज कसते हुए कहा गया है कि वह बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर नहीं बल्कि 'आर्थिक उगाही यात्रा' पर निकल रहे हैं.
Bihar: Posters against RJD leader Tejashwi Yadav led 'Berozgari Hatao Yatra', seen in Patna. The 'yatra' will begin today. pic.twitter.com/YAKPZmZcwo
— ANI (@ANI) February 23, 2020
जेडीयू के इस पोस्टर में दिखाया गया है कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद बस के चालक हैं जिसमें तेजस्वी भी बैठे हैं. इस बात के सामने में लिखा हुआ है 'आर्थिक उगाही यात्रा.' बस पर एक और नारा लिखा हुआ है “अपनी लाठी, अपना परिवार”.
नौकरी देने के बदले हड़पते हैं जमीन
इस पोस्टर के जरिए जेडीयू ने अपने आरोप को एक बार फिर से दोहराया है कि तेजस्वी यादव ने एक अति पिछड़े व्यक्ति को शिकार बना कर इस हाईटेक बस को प्राप्त किया है. जेडीयू के इस पोस्टर में यह भी दिखाया गया है कि लालू परिवार ने गरीब लोगों को नौकरी देने के एवज में उनकी जमीन ले लिया करते हैं.
यह भी पढ़ें: बिहार में चुनाव से पहले पोस्टर वार, भ्रष्टाचार को लेकर जेडीयू का लालू परिवार पर हमला
JDU-RJD का पोस्टर वार
यह भी पढ़ें: बिहार: JDU के बाद RJD ने लगाया पोस्टर, PM मोदी और नीतीश पर साधा निशाना
आर्थिक जालसाजी का आरोप
जेडीयू ने पिछले दिनों आरोप लगाया है कि आरजेडी के पूर्व विधायक अनिरुद्ध यादव ने राज्यसभा या बिहार विधान परिषद चुनाव में टिकट प्राप्त करने के लिए तेजस्वी यादव के साथ एक डील किया जिसके तहत उन्हें यह हाईटेक बस दिया गया है. जेडीयू ने यह भी आरोप लगाया है कि अनिरुद्ध यादव ने यह बस खरीदा जरूर है मगर इसका पंजीकरण उन्होंने अपने एक स्टाफ मंगल पाल के नाम पर करवाया है जो अत्यंत गरीब है और बीपीएल सूची में उसका नाम शामिल है. तेजस्वी यादव के ऊपर जेडीयू ने आर्थिक जालसाजी का आरोप लगाया है.