scorecardresearch
 

क्या नीतीश नोटबंदी के समर्थन का है कोई एक्सपायरी डेट ?

वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि देश की जनता को नोट बंदी की वजह से बहुत मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. 45 दिन बीत जाने के बाद भी जमीन पर हालात जस के तस है. जनता दल यूनाइटेड नोट बंदी की समीक्षा कर रही है.

Advertisement
X
नृीतीश करेंगे नोटबंदी की समीक्षा
नृीतीश करेंगे नोटबंदी की समीक्षा

Advertisement

नोटबंदी के मुद्दे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खुलकर समर्थन किया है लेकिन राजनीतिक गलियारों में अब यह चर्चा होने लगी है कि क्या नीतीश कुमार का केंद्र को दिए गए समर्थन का कोई एक्सपायरी डेट है ? यह सवाल इसलिए उठाया जा रहा है क्योंकि बिहार प्रदेश के जेडीयू अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने संकेत दिया है की 50 दिन की मियाद पूरी होने के बाद जनता दल यूनाइटेड नोट बंदी के मुद्दे पर समीक्षा करेगी. गौरतलब है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से 50 दिन का समय मांगा था जिसके बाद उन्होंने आश्वासन दिया था कि लोगों की परेशानियां खत्म हो जाएगी और देश के हालात बेहतर होंगे.

45 दिन बाद भी नहीं बदले हालात

वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि देश की जनता को नोट बंदी की वजह से बहुत मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. 45 दिन बीत जाने के बाद भी जमीन पर हालात जस के तस है. जनता दल यूनाइटेड नोट बंदी की समीक्षा कर रही है. गौर करने वाली बात यह है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी पिछले हफ्ते इस बात के संकेत दिए थे कि 50 दिन की मियाद पूरी होने के बाद वह खुद नोट बंदी को लेकर समीक्षा करेंगे और इस बात को समझने की कोशिश करेंगे कि आखिर नोट बंदी लागू होने के बाद देश के हालात सुधरी है या फिर बिगड़ी है.

Advertisement

गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने कहा था कि 'पीएम ने बोला था कि नोटबंदी के बाद भ्रष्टाचार, काले धन और आतंकवादियों की फंडिंग पर रोक लगेगी और इसी वजह से हम लोगों ने इसका समर्थन किया था. 50 दिन खत्म होने के बाद हम इस बात की समीक्षा करें कि वाकई में यह तमाम चीजें हुई है या नहीं'. वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि समीक्षा बैठक के बाद ही नोट बंदी के खिलाफ किसी प्रकार के आंदोलन पर फैसला लिया जाएगा. दूसरी तरफ से राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद ने ऐलान कर दिया है कि वह 28 दिसंबर से नोट बंदी के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे.

Advertisement
Advertisement