scorecardresearch
 

बिहार: ट्वीट करके फंसे तेजस्वी, JDU का निशाना- राजनीतिक फर्जीवाड़ा कर रहे हैं नेता प्रतिपक्ष

तेजस्वी ने इस वायरल वीडियो को लेकर जो दावा किया है उसको लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. तेजस्वी यादव ने इस वायरल वीडियो को लेकर दावा किया है कि जो व्यक्ति ऑक्सीजन सिलेंडर खींच कर ले जा रहा है वह उस छोटे बच्चे का पिता है. 

Advertisement
X
इस तस्वीर को लेकर तेजस्वी यादव की तरफ से किए गए दावे को लेकर विवाद हो गया है.
इस तस्वीर को लेकर तेजस्वी यादव की तरफ से किए गए दावे को लेकर विवाद हो गया है.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तेजस्वी के दावे से उलट है हकीकत
  • तेजस्वी ने ट्वीट किया था वीडियो

बिहार में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के एक ट्वीट को लेकर विवाद हो गया है. जेडीयू ने नेता प्रतिपक्ष पर फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया है. दरअसल,  तेजस्वी ने सोमवार को एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें एक व्यक्ति ऑक्सीजन सिलेंडर खींच के ले जा रहा है जबकि एक महिला अपने कुछ महीने के बच्चे को गोद में लेकर उसके पीछे-पीछे चल रही थी. यह वायरल वीडियो पटना के पीएमसीएच अस्पताल का है और यह घटना 3 अप्रैल की है.

तेजस्वी ने इस वायरल वीडियो को लेकर जो दावा किया है उसको लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. तेजस्वी यादव ने इस वायरल वीडियो को लेकर दावा किया है कि जो व्यक्ति ऑक्सीजन सिलेंडर खींच कर ले जा रहा है वह उस छोटे बच्चे का पिता है. तेजस्वी यादव ने वीडियो पोस्ट करके ट्वीट में लिखा था, “यह बिहार है.. मां की गोद में बीमार बच्चा है.. पिता ऑक्सीजन सिलेंडर खींच रहा है और ऐसे नीतीश - बीजेपी की पार्टी हो रही है 16 साल से... सवाल मत पूछना नहीं तो जंगलराज आ जाएगा.. यहां गोली से भी मरते हैं और बिना गोली भी.. इसीलिए चुपचाप मरते जाना है अन्यथा जंगलराज आ जाएगा.. क्या समझे बाबू?”

तेजस्वी यादव के द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो की तफ्तीश जब की गई तो जो बातें सामने आए वह हकीकत से बिल्कुल परे थी. आजतक की टीम मंगलवार को पीएमसीएच अस्पताल गई और उस शख्स को ढूंढ निकाला जो इस वायरल वीडियो में ऑक्सीजन सिलेंडर खींचता हुआ नजर आ रहा है. इस व्यक्ति का नाम दुर्गा है और उसने बताया कि वह पीएमसीएच अस्पताल में ही ट्रॉली मैन का काम करता है.

Advertisement


जब दुर्गा से सवाल पूछा कि क्या उसके बारे में जो बातें फैलाई जा रही है कि वह उस बच्चे का पिता है जो उस वायरल वीडियो में नजर आ रहा है तो उसने इससे साफ इनकार किया. पीएमसीएच में कार्यरत ट्रॉली मैन दुर्गा ने कहा “मैं तो बस अपना काम कर रहा था. बच्चे की तबीयत बहुत खराब थी और इसीलिए मैं उस महिला की मदद कर रहा था और ऑक्सीजन सिलेंडर किसके लिए जा रहा था. मेरा उस बच्चे के साथ कोई संबंध नहीं है और मैं उसका पिता नहीं हूं”,

तेजस्वी यादव के ऐसे भ्रामक ट्वीट को लेकर पूर्व मंत्री और जदयू विधान पार्षद नीरज कुमार ने उन पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि इस तरीके का भ्रामक ट्वीट साइबर कानून के तहत आता है और ऐसा करने के लिए उनके खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की जा सकती है.

पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने कहा “यह सीधे तौर पर फर्जीवाड़ा है. तेजस्वी राजनीति में भी फर्जीवाड़ा करते हैं. जो व्यक्ति ऑक्सीजन सिलेंडर खींच रहा है वह ट्रोली मैन है मगर तेजस्वी उसे बच्चे का पिता बता रहे हैं. उसके पारिवारिक संस्कार और चरित्र पर तेजस्वी यादव पर सवाल खड़ा कर रहे. साइबर अपराध बहुत बड़ा अपराध होता है और ऐसा ना हो तेजस्वी यादव उस कानून की जद में आ जाए.”

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement