बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रोहतास के कच्छावा थाना क्षेत्र के दनवार गांव में जहरीली शराब से मौत मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. यह निर्देश उन्होंने मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और गृह सचिव के साथ समीक्षा बैठक में दिया.
इस घटना की गंभीरता को देखते हुए कच्छावा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सहित तीन एसआई, तीन एएसआई, दो साक्षर सिपाही और एक चौकीदार समेत कुल नौ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही थाने के सशस्त्र बल को वहां से हटा दिया गया है.
इसके अलावा एक्साइज इंस्पेक्टर राजकिशोर प्रसाद और सहायक उत्पाद आयुक्त किशोर कुमार साह के निलंबन और विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की गई है. इस घटना के बाद रोहतास के एसपी, शाहाबाद रेंज के डीआईजी और जोनल आईजी पटना पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मामले की गहराई से छानबीन और छापेमारी की जा रही है.
घटनास्थल पर सीआईडी की FSL और आर्थिक अपराध इकाई की टीमें भी जांच के लिए पहुंच रही हैं. स्थानीय शराब बिक्रेता अंतिम लाल सिंह की दुकान पर छापेमारी के दौरान 750 ML रम की दो बोतलें, 750 ML व्हिस्की की एक बोतल, देशी शराब दो लीटर और चार किलो गांजा बरामद किया गया है.
बताया जा रहा है कि जहरीली शराब से मरने वालों में 35 वर्षीय कमलेश सिंह, 50 वर्षीय हरिहर सिंह, 50 वर्षीय धनजी सिंह और 25 वर्षीय उदय सिंह शामिल है. इसके अलावा 25 वर्षीय रवि सिंह और 32 वर्षीय अशोक पंडित को गम्भीर हालत में नारायण मेडिकल कॉलेज जमुआर में भर्ती कराया गया है.