बिहार में कोरोना टेस्टिंग के आंकड़ों में फर्जीवाड़े की खबरों से हंगामा मचा हुआ है. विपक्ष लगातार सरकार पर हमले बोल रहा है तो सरकार आरोपों पर सफाई दे रही है. लेकिन इन सबके बीच ‘आजतक’ जमुई के बाद अब भोजपुर जिले में हुई अनियमितता के सबूत लेकर आया है. आजतक को भोजपुर जिले में जुलाई, 2020 के दौरान हुए कोरोना टेस्टिंग के दस्तावेज मिले हैं. जिसके मुताबिक जुलाई महीने में भोजपुर जिले में कुल 7,250 लोगों की कोरोना जांच हुई थी. लेकिन आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि इस लिस्ट में सैकड़ों लोग ऐसे हैं जिनका सिर्फ मोबाइल नम्बर ही 0000000000 नहीं है बल्कि उनकी उम्र भी 0 वर्ष और पता- अज्ञात बताया गया है.
आज तक ने लिस्ट में मौजूद नम्बरों पर randomly कॉल किए. कुछ लोगों ने कोरोना टेस्ट कराने की पुष्टि की तो वहीं कुछ लोग ऐसे थे, जिन्होंने कोरोना टेस्ट कराने की बात से इनकार किया. जैसे लिस्ट में मौजूद इस नम्बर 79######61 को देखिए जो सोनू आलम, राकेश कुमार, पन्नालाल राम, राजकुमार राम, छोटक यादव, जितेंद्र सिंह, सर्वजीत कुमार, राजकिशोर यादव, मोहसनैन अंसारी और राधेश्याम यादव के नाम के आगे लिखा है. लिस्ट के मुताबिक ये सभी भोजपुर के बिहिया के रहने वाले हैं. जब हमने इस नम्बर पर बात की तो पता चला कि ये नम्बर जितेंद्र चौहान नाम के पेंटर का है, जो बिहिया के ही रहने वाले हैं. जितेंद्र ने हमें बताया कि जिन दस लोगों के नाम के आगे ये नम्बर लिखा हुआ है, वो उनमें से किसी को भी नहीं जानते. हमारी पड़ताल में ये भी सामने आया कि इस लिस्ट में शामिल कई लोगों के नाम रिपीट किए गए हैं, जबकि कई ऐसे नम्बर हैं जो इनवैलिड हैं.
कोरोना टेस्टिंग के आंकड़ों में हुई अनियमितता को लेकर आज स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने प्रेस कांफ्रेंस करके सफाई दी. उन्होंने माना कि जमुई जिले में बड़े स्तर पर गड़बड़ी हुई है, इसके अलावा उन्होंने अररिया और शिवहर में भी अनियमितता मिलने की बात कही. हालांकि जब उनसे भोजपुर की इन गड़बड़ियों को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा इसकी जांच चल रही है. प्रत्यय अमृत ने कहा कि उनकी प्राथमिकता वो इंसान है, न कि उनका मोबाइल नम्बर. प्रधान सचिव ने आज तक से ये लिस्ट उपलब्ध कराने की भी अपील की. लेकिन सवाल ये है कि अगर नंबर को दरकिनार कर भी दें, तो बिना पते और उम्र के किसी व्यक्ति को खोजना और ये पता लगाना कि उसकी जांच हुई है या नहीं, कितना सम्भव है?