scorecardresearch
 

बिहार में कोरोना के 3 हजार से ज्यादा नए केस, 1 लाख 10 हजार के करीब मरीज

राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 3,257 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1,09,875 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे के दौरान 4,034 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं.

Advertisement
X
Corona Virus cases
Corona Virus cases
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पिछले 24 घंटे में 3,257 नए केस आए सामने
  • बिहार में कोरोना से अब तक 558 लोगों की मौत

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,09,875 तक पहुंच गई है. बिहार में मंगलवार को 3,257 नए मामले सामने आए. राज्य में पिछले 24 घंटे में 16 लोगों की मौत हुई है. 

Advertisement

बिहार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मंगलवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 3,257 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1,09,875 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे के दौरान 4,034 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. राज्य में अब तक 80,740 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. 

ये भी पढ़ें- रूस के कोरोना वैक्सीन पर बोले RDIF के CEO- यह सुरक्षित और विश्वसनीय

बिहार राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 73. 48 प्रतिशत है. राज्य में कोविड-19 के फिलहाल 28,576 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 1,12,781 सैंपल की जांच हुई है.  स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 16 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. बिहार में अब तक कुल 558 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- कोरोना संकट और बाढ़ की वजह से चायपत्ती के उत्पादन में भारी गिरावट

पटना जिला अभी भी संक्रमितों के मामले में पहले स्थान पर बना हुआ है. जिले में मंगलवार को 368 मामले सामने आए हैं, जबकि औरंगाबाद में 136, बेगूसराय में 164, भागलुपर में 185, पूर्वी चंपारण में 200, मधुबनी में 234, मुजफ्फरपुर में 135, पूर्णिया में 139, सहरसा में 116 और सारण में 153 संक्रमितों की पहचान हो चुकी है. 
 

 

Advertisement
Advertisement