देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना का महासंकट बढ़ता ही जा रहा है. बिहार में इस वक्त कोरोना अपना प्रकोप दिखा रहा है और नए मामलों का रिकॉर्ड टूटने लगा है. कोरोना के बढ़ते संकट के बीच बिहार के नालंदा में राजगीर में नेचर सफारी को बंद करने का फैसला लिया गया है.
इतना ही नहीं, पटना में जदयू ने अपना दफ्तर 20 अप्रैल तक बंद करने का फैसला है. वहीं, राजद का दफ्तर पहले से ही बंद हो गया है. दूसरी ओर कांग्रेस और भाजपा ने अपने-अपने दफ्तरों में आने वाले लोगों की संख्या में कटौती की है.
आपको बता दें कि बीते दिन बिहार में कुल 6133 कोरोना के केस सामने आए थे, जो अबतक का रिकॉर्ड है. ऐसे में राज्य में लगातार संकट बढ़ता जा रहा है और कोरोना के मरीजों को इलाज में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच ही शनिवार को पटना में सर्वदलीय बैठक होनी है, जिसके अगुवाई खुद राज्यपाल फागू चौहान करने वाले हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले ही संकेत दे चुके हैं कि कोरोना संकट को रोकने के लिए सख्त फैसले लिए जा सकते हैं.
बिहार में कोरोना का हाल:
• 24 घंटे में आए कुल केस: 6,133
• 24 घंटे में हुई कुल मौतें: 24
• कुल केस की संख्या: 3,01,304
• एक्टिव केस की संख्या: 29,078
• अबतक हुई मौतें: 1,675