scorecardresearch
 

बिहार में जारी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में सामने आए 2461 केस

कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बिहार में एक बार फिर ढाई हजार के करीब मामले सामने आए हैं, जबकि 24 घंटे में 14 लोगों की मौत हुई है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (FILE)
सांकेतिक तस्वीर (FILE)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिहार में कोरोना वायरस के 2461 नए मामले
  • सवा लाख के करीब पहुंची कुल केस की संख्या
  • मध्य प्रदेश में भी आंकड़ा पचास हजार के पार

बिहार में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. रोजाना 2,000 से ज्यादा नए मरीज सामने आ रहे हैं. राज्य में शुक्रवार को 2,461 कोविड-19 नए मरीज मिलने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,17,671 हो गई है. बिहार में अब तक 91,841 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 588 की जान जा चुकी है.

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना संक्रमण के 2,461 नए मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,17,671 पहुंच गई है. पटना में पिछले 24 घंटे के दौरान 308 संक्रमितों की पहचान हुई है.

रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले 24 घंटे में कुल 1,12,422 नमूनों की जांच की गई. राज्य में अब तक 91,841 मरीज ठीक होकर वापस घर जा चुके हैं, कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या फिलहाल 25,241 है. बिहार में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट 78.05 प्रतिशत है, राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 14 मरीजों की मौत हुई.

बिहार में सबसे ज्यादा मामले 18,402 पटना जिले में सामने आए हैं. इसके अलावा बेगूसराय में 4,603, भागलपुर में 4,631, मुजफ्फरपुर में 5,033, नालंदा में 4,190, कटिहार में 4,018, गया में 4,013 और पूर्वी चंपारण में 4,238 संक्रमित सामने आए हैं.

मध्य प्रदेश में कोरोना के केस 50 हजार पार
मध्य प्रदेश में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा पचास हजार के पार पहुंच गया. बीते 24 घंटों में 1147 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कुल मरीजों की संख्या 50 हजार 640 के पार पहुंच गई है, 24 घंटों में 1147 मरीज सामने आए हैं. 

Advertisement

बीते 24 घंटों में इंदौर में सबसे ज्यादा 227 मरीज मामले सामने आए और कुल मरीजों की संख्या 10 हजार 786 हो गई. भोपाल में 140 मरीज बढ़े, तो जबलपुर में 121 नए मामले सामने आए.

बीते 24 घंटों में 14 लोगों ने कोरोना की वजह से जान गंवाई, कोरोना की वजह से अब तक 1185 लोगों की जान जा चुकी है. इंदौर में 342, भोपाल में 255 मरीज जान गंवा चुके है. राज्य में अब तक 38 हजार 527 मरीज स्वस्थ होकर घर को जा चुके हैं, तो वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 10 हजार 928 है.
 

 

Advertisement
Advertisement