कोरोना वायरस का कहर लगातार पूरे देश में बढ़ रहा है. ऐसे में केंद्र सरकार की ओर से हर राज्य को टेस्टिंग और ट्रैकिंग पर जोर देने को कहा गया है. काफी लंबे वक्त तक कम टेस्टिंग को लेकर आलोचना का शिकार हुआ बिहार अब रफ्तार पकड़ने लगा है. टेस्टिंग के मामले में बिहार अब देश के टॉप 10 राज्यों में शामिल हो गया है.
बिहार में अबतक करीब 17 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं. एक वक्त था जब बिहार में सिर्फ 3 से 5 हजार टेस्ट रोजाना होते थे, लेकिन अब हर रोज औसतन 70 हजार से ज्यादा टेस्ट किए जा रहे हैं. हालांकि, इनमें अधिकतम टेस्ट एंटीजन टेस्टिंग भी है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
बिहार में अक्टूबर-नवंबर में चुनाव भी हो सकते हैं, ऐसे में विपक्ष की ओर से लगातार टेस्टिंग को एक बड़ा मुद्दा बनाया जा रहा था. तेजस्वी यादव की ओर से पहले कम टेस्टिंग को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा गया, लेकिन अब वो बड़े आंकड़ों में भी टेस्टिंग के गड़बड़झाले की बात कह रहे हैं.
अगर टेस्टिंग की रफ्तार को देखें, तो हर रोज 70 हजार से अधिक टेस्ट किए जा रहे हैं. राज्य में कुल केस की संख्या में एक लाख को पार कर चुकी है, जबकि अबतक यहां 537 लोगों की मौत हुई है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
राज्यों में सबसे अधिक टेस्ट कराने के मामले में उत्तर प्रदेश नंबर एक है, जहां 38 लाख के करीब टेस्ट हो चुके हैं. और औसतन एक लाख टेस्ट रोज किए जा रहे हैं. इसके बाद तमिलनाडु, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान, असम, बिहार, बंगाल और गुजरात का नंबर आता है. देश में अबतक कुल तीन करोड़ टेस्ट हो चुके हैं और औसतन सात लाख टेस्ट रोज किए जा रहे हैं.