बिहार की सियासत में भूचाल सा आ गया है. मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के बागी होने के बाद सत्ताधारी पार्टी जेडीयू के अंदर गृहयुद्ध की स्थिति बनी हुई है. मांझी द्वारा राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी से विधानसभा भंग करने की अनुशंसा के बाद हुई जेडीयू विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार को नेता चुन लिया गया. इसके बाद नीतीश खेमे के 20 मंत्रियों ने कैबिनेट से भी इस्तीफा दे दिया.
जिसे ‘मांझी’ समझा वो तो ‘नायक’ निकला
इस बीच मांझी नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं. आजतक के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सत्ता पाने के लिए उतावले हो गए हैं. उनका असली चेहरा सामने आ गया है. मांझी ने कहा, 'नीतीश को विधायक दल का नेता चुना जाना गलत है. जिन मंत्रियों के इस्तीफे की बात कही जा रही है असल में उन्हें बर्खास्त किया गया है. मैं अभी भी मुख्यमंत्री हूं, मुझे राज्यपाल ने बर्खास्त नहीं किया है.'
जेडीयू ने की पुष्टि
नीतीश कुमार के विधायक दल के नेता चुने जाने और 20 मंत्रियों के इस्तीफे की पुष्टि करते हुए जेडीयू विधायक श्याम रजक ने कहा, '20 मंत्रियों ने मांझी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है. जबकि दो को पहले ही बर्खास्त कर दिया गया था.'
फिर से बिहार के सीएम होंगे नीतीश कुमार
नीतीश कुमार का एक बार फिर से सूबे का मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है. विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार ने कहा, 'मांझी बीजेपी के इशारे पर काम कर रहे थे. जेडीयू के खिलाफ साजिश हो रही थी. मांझी पार्टी की अनदेखी कर रहे थे. इसलिए मैं आप सबकी बात मानता हूं और मैं सामने से नेतृत्व करने में विश्वास रखता हूं.'
नीतीश कुमार ने कहा कि हमारे पास संख्या बल है और जरूरत पड़ी तो सभी विधायकों की परेड भी करा देंगे.
शनिवार मांझी द्वारा बुलाई गई कैबिनेट बैठक में उनके समर्थक मंत्री नरेंद्र सिंह ने विधानसभा भंग करने का प्रस्ताव रखा. इस प्रस्ताव के समर्थन में 7 मंत्री थे, जबकि 22 मंत्रियो ने इसका विरोध किया.