scorecardresearch
 

बिहार के अररिया में पत्रकार की हत्या, घर में 4 अपराधी घुसे और जगाकर मार दी गोली

Araria Journalist Murder: बिहार के अररिया में एक अखबार के पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पत्रकार की पहचान विमल कुमार यादव के रूप में हुई है. विमल को उनके आवास में गोली मारी गई है. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया.

Advertisement
X
पत्रकार बिमल कुमार यादव की गोली मारकर हत्या
पत्रकार बिमल कुमार यादव की गोली मारकर हत्या

बिहार के अररिया में एक अखबार के पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पत्रकार की पहचान विमल कुमार यादव के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि विमल को उनके आवास में गोली मारी गई है. घटना आज (18 अगस्त) सुबह की है. वारदात को चार अपराधियों ने मिलकर अंजाम दिया. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.  

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, अररिया जिले के रानीगंज स्थित विमल कुमार यादव के आवास पर तड़के चार अपराधी दाखिल हुए थे. उन्होंने विमल को जगाकर उनपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. पत्रकार विमल को सीने में गोली मारी गई है. 

जैसे ही इस घटना की जानकारी बाहर लोगों को हुई तो बवाल मच गया. पहले रानीगंज में लोगों ने हंगामा किया फिर अररिया पोस्टमार्टम स्थल पर भी हंगामा हुआ. अभी मौके पर भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी है. एसपी से लेकर स्थानीय सांसद भी पहुंच चुके हैं. 

पत्नी ने चिल्लाकर लोगों को बुलाया

बताया जा रहा है कि विमल को गोली लगने के बाद उनकी पत्नी ने चिल्लाकर आसपास के लोगों को बुलाया. मौके पर पहुंचे लोगों ने रानीगंज थाना को इसकी सूचना दी. जिसपर थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पहुंचे. आनन-फानन विमल को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया गया.

Advertisement

पोस्टमार्टम हाउस के बाहर पत्रकारों का जमावड़ा है. स्थानीय नेताओं के साथ पुलिस के बड़े अधिकारी भी वहां पहुंचे हैं. लोगों ने जल्द से जल्द हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की है. वहीं, पुलिस हालात को संभालने में जुटी हुई है. साथ ही हत्यारों की तलाश में भी जुट गई है.  

भाई की भी बदमाशों ने इसी तरह हत्या कर दी थी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ साल पहले विमल के भाई की भी बदमाशों ने इसी तरह हत्या कर दी थी. विमल भाई के मर्डर केस में मुख्य गवाह थे. इस केस ट्रायल अभी कोर्ट में चल रहा है. आशंका जताई जा रही है कि इसी के सिलसिले में विमल पर हमला हुआ है. 

सीएम नीतीश का बयान

इस बीच सीएम नीतीश का भी बयान भी आया है. उन्होंने पत्रकार की निर्मम हत्या पर दुख जताते हुए कहा कि मुझे जैसे ही जानकारी मिली अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने का आदेश दे दिया है. जांच जारी है. दोषी जल्द पकड़े जाएंगे. 

वहीं, इस घटना पर सांसद चिराग पासवान ने राज्य सरकार की आलोचना की. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार कानून व्यवस्था में विफल रही है. चिराग ने आगे कहा- बिहार मे पुलिस को अपराधी गोली मार दे रहे मुख्यमंत्री जी आप क्या कर रहे है. बिहार मे पुलिस के जवान अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे है. आपको बस समीकरण बना कर इधर-उधर कर सरकार मे रहने की आदत हो गई है. बिहार की जनता को भूल गए हैं आप. पत्रकार की हत्या हो गई आप चुप हैं, क्यों?  

Advertisement

(अररिया से अमरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट)

Advertisement
Advertisement