scorecardresearch
 

मरीजों के माथे पर लिखा 'भूकंप', होगी जांच

जहां कुदरत की मार झेल रहे भूकंप पीड़ित पिछले तीन दिनों से डर और खौफ के साए में जिंदगी और मौत के बीच सांसे ले रहे हैं. वहीं बिहार के दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रशासन द्वारा पीड़ित मरीजों के साथ भद्दा मजाक किया जा रहा है.

Advertisement
X
मरीजों के सिर पर लगा 'भूकंप' का स्टिकर
मरीजों के सिर पर लगा 'भूकंप' का स्टिकर

जहां कुदरत की मार झेल रहे भूकंप पीड़ित पिछले तीन दिनों से डर और खौफ के साए में जिंदगी और मौत के बीच सांसे ले रहे हैं. वहीं बिहार के दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रशासन द्वारा पीड़ित मरीजों के साथ भद्दा मजाक किया जा रहा है.

Advertisement

दरअसल, दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती भूंकप से घायल मरीजों के माथे पर अस्पताल प्रशासन ने 'भूकंप' लिखा स्टिकर चिपका दिया. अस्पताल प्रशासन के इस असंवेदनशील रवैये की खबर जब मीडिया को मिली तब विवाद बढ़ गया. अस्पताल प्रशासन ने फौरन मरीजों के सिर से 'भूकंप' लिखा स्टीकर हटा दिया.

हालांकि इस मामले में बढ़ते विवाद को देखते हुए बिहार के पशुपालन सह दरभंगा के प्रभारी मंत्री बैद्यनाथ सहनी ने तुरंत संज्ञान लिया. मंत्री ने तुरंत दरभंगा के जिलाधिकारी को जांच का आदेश दिया और कहा कि जांच में दोषी पाए जाने वाले लोगों पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

भूकंप से मरने वालों की संख्या 58 हुई
पिछले तीन दिनों से नेपाल से लेकर उत्तर भारत तक को हिला देने वाले भूकंप से बिहार में मरने वालों की संख्या मंगलवार को 58 तक पहुंच गई है और घायलों संख्या 180 हो गई है. इस बीच भूकंप से प्रभावित लोगों के बीच राहत पहुंचाने का कार्य जारी है. राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव ब्यासजी ने मंगलवार को बताया, 'राज्य के पश्चिम चंपारण जिले में मंगलवार का दुर्भाग्यवश एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिससे भूकंप में मरने वालों की संख्या 58 पहुंच गई है और 180 लोग घायल हैं.'

Advertisement
Advertisement