बिहार के दरभंगा में हुई हत्या में अब नया मोड़ आ गया है. पुलिस ने दावा किया है कि ये हत्या साजिश के तहत की गई है. उन्होंने साफ कहा कि हत्या की इस घटना को जमीनी विवाद के चलते अंजाम दिया गया है. जबकि अब तक ये आरोप लग रहे थे कि मोदी समर्थक होने के चलते ये हत्या की गई है.
दरअसल, 14 मार्च को बिहार की अररिया लोकसभा, जहानाबाद और भभुआ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे घोषित हुए. इसमें दो सीटों पर आरजेडी को जीत मिली, जबकि एक पर बीजेपी को. इसके अगले ही दिन 15 मार्च की रात मारपीट की एक घटना सामने आई. जिसमें एक शख्स घायल हो गया, जबकि दूसरे की मौत हो गई. इस घटना के बाद आरोप लगे कि महागठबंधन समर्थक लोगों ने एक मोदी समर्थक व्यक्ति का गला काटकर उसे मौत की नींद सुला दिया.
ये है पुलिस का बयान
इस घटना पर पुलिस के बयान ने पूरी थ्योरी ही बदल दी है. दरभंगा के एसएसपी सत्यवीर सिंह का कहना है कि ये हत्या एक साजिश के तहत की गई है. हत्या के कारणों पर एसएसपी ने बताया कि जमीनी विवाद में पुरानी दुश्मनी के चलते इस मर्डर को अंजाम दिया गया.
It was due to an old land dispute & has no connection with naming of chowk, they named their private land as Narendra Modi Chowk. Batons were used to injure the deceased's son. There is no tension in the village: Satya Veer Singh, SSP on killing of man in Darbhanga #Bihar pic.twitter.com/7g9Chgw21J
— ANI (@ANI) March 17, 2018
मोदी के नाम पर हत्या पर सफाई
शहर में एक चौक का नाम मोदी के नाम पर इस हत्याकांड को अंजाम दिए जाने के सवाल पर एसएसपी ने कहा कि अब तक जमीनी विवाद में हत्या की बात सामने आई है. हत्या के पीछे मोदी चौक को लेकर कोई विवाद नहीं है. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि इस एंगल से भी जांच की जाएगी. एसएसपी ने ये भी कहा कि पीड़ितों ने अपनी निजी जमीन पर नरेंद्र मोदी चौक बनाया है.
इतना नहीं बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने भी मोदी चौक के नाम पर हत्या की बात से इनकार किया है. उन्होंने कहा मोदी चौक पर बोर्ड के चलते हत्या की बात गलत है. ये बोर्ड काफी लगाया गया था और इसका हत्या से कोई वास्ता नहीं है.
Totally false that murder in Darbhanga cose of naming Modi https://t.co/Vzjoj6xJaW of land dispute.Board was put long back,Murder has nothing to do with Board.
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) March 16, 2018
इस घटना में घायल भोला यादव ने मीडिया के सामने ये आरोप लगाया था कि चौराहे का नाम मोदी चौक रखने पर आरजेडी और महागठबंधन के समर्थकों ने उनके पिता रामचंद्र यादव की हत्या कर दी और उन्हें अधमरा छोड़ दिया.