बिहार के दरभंगा जिले में जींस पहनने पर युवती के साथ निंदनीय व्यवहार करने का मामला सामने आया है. दरभंगा जिले में एक युवती संदिग्ध हालत में जिलाधिकारी आवास के बाहार बेहोश हालत में मिली. युवती के हाथ में हाथ में एक पर्चा था, जिसमें एसपी के नाम संदेश था कि जींस पहनने वाली लड़कियों का यही अंजाम होगा.
बदमाशों ने लड़कियों को जींस-टॉप, शर्ट को छोड़कर साड़ी और सलवार-सूट पहनने की हिदायत दी. ऐसा न करने पर गंभीर अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दी. महिला थाने की इंचार्ज सीमा कुमारी के मुताबिक, युवती की उम्र 20 साल है. युवती को बहोशी की हालत में दरभंगा मेडिकल को कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है. होश में आने पर युवती ने पुलिस को अपने साथ हुई ज्यादती बताई, लेकिन जल्द ही दोबारा बेहोश हो गई.
डॉक्टरों का कहना है कि उसे नशे का इंजेक्शन दिया गया था. पुलिस के अनुसार, उसके अस्त-व्यस्त कपड़ों को देख अनहोनी की भी आशंका जताई जा रही है. लेकिन मेडिकल जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि लड़की झारखंड के धनबाद की रहने वाली है. और हाल ही में उसने एमबीए पास करके एक कंपनी में मार्केटिंग डिपार्टमेंट में ज्वॉइन किया था.
दरभंगा के लक्ष्मीसागर मोहल्ले में कंपनी का दफ्तर है. जहां कंपनी के ही किराए के कमरे में वह दो अन्य लड़कियों के साथ रहती थी. पर्चा लिखने वाले कथित शख्स राजकुमार ने अपना नाम लिखने के साथ ही खुद को भारतीय संस्कृति का रक्षक बताया है. और उसकी बात न मानने और जींस पहनने वाली लड़कियों को अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा है.