प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना औरंगजेब से किए जाने से भड़के बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कांग्रेस पर करारा हमला बोला है.
सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा कि कश्मीर की कथित आजादी और भारत के टुकड़े करने का खतरनाक इरादा रखने वालों के साथ कांग्रेस खड़ी है. वह देश पर आपातकाल थोपने का राजनीतिक अपराध स्वीकार करने की बजाय सवा अरब लोगों द्वारा चुने गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना क्रूर मुगल शासक औरंगजेब से कर रही है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस स्वयं को भारत विरोधी ताकतों का पर्याय साबित करने पर तुली है. साल 1974 के आंदोलन से निकले प्रमुख नेताओं में सिर्फ लालू प्रसाद यादव ही ऐसे हैं, जिन्होंने परिवार की सात पीढ़ियों के लिए सम्पत्ति बनाने के लिए राजनीति का सबसे ज्यादा दुरुपयोग किया.
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि लालू यादव ने जेपी-लोहिया के गैर कांग्रेसवाद से विश्वासघात किया और अपनी पार्टी को कांग्रेस की तरह परिवारवादी बना दिया. आपातकालीन दमन की याद में बेटी का नाम मीसा रखने वाले लालू आज कांग्रेस के साथ हैं. आपातकाल की 43वीं बरसी पर कांग्रेस से सुर मिलाना आरजेडी का शर्मनाक यू-टर्न है.