scorecardresearch
 

बिहार: डिप्टी CM पद को लेकर बोले तारकिशोर- पार्टी जो जिम्मेदारी देगी उसे निभाऊंगा

बिहार में बीजेपी विधानमंडल का नेता चुने जाने के बाद तारकिशोर प्रसाद ने आजतक से बातचीत में कहा कि पार्टी की तरफ से जो जिम्मेदारी दी जाएगी, उसे निभाएंगे. बैठक में उनके नाम की घोषणा हुई. वह इस जिम्मेदारी का सहजता से निर्वहन करेंगे. उन्होंने कहा कि अन्य दायित्व पूरा किया है. इसे भी वह निभाएंगे.

Advertisement
X
तारकिशोर प्रसाद बिहार के उपमुख्यमंत्री बनने की रेस में हैं.(फोटो-Facebook)
तारकिशोर प्रसाद बिहार के उपमुख्यमंत्री बनने की रेस में हैं.(फोटो-Facebook)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तारकिशोर, रेणु देवी उपमुख्यमंत्री पद की रेस में
  • जिम्मेदारी का सहजता से निर्वहन करूंगाः तारकिशोर
  • सुशील मोदी का उपमुख्यमंत्री पद से छुट्टी होने के आसार

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद अब राज्य में एनडीए सरकार बनाने के कवायद तेज हो गई है. जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के नेता नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज होने के लिए एक बार फिर से तैयार हैं. लेकिन सूबे के उपमुख्यमंत्री का पद इस बार सुशील मोदी के खाते ना जाकर दो अन्य नेताओं के हिस्से जाते दिख रहा है. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी के तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी डिप्टी CM होंगे.

Advertisement

तारकिशोर प्रसाद के विधानमंडल का नेता चुने जाने के बाद उनके उपमुख्यमंत्री बनने की तस्वीर लगभग साफ हो गई है.

इस बीच विधानमंडल का नेता चुने जाने के बाद तारकिशोर प्रसाद ने आजतक से खास बातचीत में कई अहम बातें बताईं. उन्होंने कहा कि पार्टी की तरफ से जो जिम्मेदारी दी जाएगी, उसे निभाएंगे. बैठक में उनके नाम की घोषणा हुई. उन्होंंने कहा, 'मैं इस जिम्मेदारी का सहजता से निर्वहन करूंगा. अब तक अन्य दायित्वों को पूरा किया है. इसे भी मैं निभाऊंगा.'

सबसे पहले उन्हें इस पद के चुनाव के लिए उन्हें किसने बताया, इस सवाल पर तारकिशोर ने कहा, 'राष्ट्रीय और प्रांतीय नेतृत्व इस पर फैसला लेता है. वैसे सभी कार्यकर्ता इसके लिए सक्षम होते हैं लेकिन किसी एक कार्यकर्ता को यह जिम्मेदारी दी जाती है.' उन्होंने कहा कि इस पद पर किसी को चुना जाना ही था तो उनका चुनाव किया गया है. इस फैसले से वे खुश हैं और शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट करते हैं.

Advertisement

देखें- आजतक LIVE TV

उन्होंने कहा कि विधानमंडल के सभी सदस्य और नेता साथ मिलकर इस जिम्मेदारी को निभाएंगे. अगर यह प्रधानमंत्री मोदी का फैसला है या फिर जेपी नड्डा का फैसला है तो इस जिम्मेदारी को सहजता से लेते हैं. वह बाल्यकाल से सभी जिम्मेदारियों को निभाते आए हैं.

उन्होंने कहा कि एबीवीपी के साथ काम करने के दौरान भी मिली जिम्मेदारियों का निर्वहन किया है. रोजगार और अन्य चुनौतियों के सवाल पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम सब काम करेंगे और उनके अनुभव का इस्तेमाल करेंगे. सूबे को और बेहतर ढंग से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व के काम करेंगे और पार्टी के एजेंडे को लोगों तक पहुंचाने का काम करेंगे.

तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि सरकार का गठन होने के बाद सरकार नौकरी समेत और बिहार की बुनियादी चीजों पर काम करेगी. सूबे के सामने जो भी चुनौतियां हैं उस पर काम करेंगे और बिहार के बेहतर भविष्य के लिए काम करेंगे. उन्होंने अन्य सवालों पर कहा कि सरकार के गठन के बाद अन्य एजेंडे पर भी बात होगी.

 

Advertisement
Advertisement