scorecardresearch
 

सुशील मोदी का तंज- हाथ मिलाने से भी नहीं बचेंगे भ्रष्टाचारी

मोदी ने शनिवार को ट्वीट करते हुए कहा कि काला धन रखने वालों के खिलाफ नरेंद्र मोदी सरकार कड़े कदम उठा रही है और एक राजनीतिक मंच पर अन्य दलों के कथित भ्रष्टाचारी नेता भले हाथ मिला लें, मगर वह कानूनी शिकंजे से नहीं बच सकते.

Advertisement
X
सुशील मोदी
सुशील मोदी

Advertisement

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आरजेडी नेता और राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा है कि अन्य विपक्षी दलों के साथ हाथ मिला लेने से वह कानून के शिकंजे से नहीं बच सकते.

सुशील मोदी ने कहा कि तेजस्वी यादव के ऊपर उन्होंने 1 साल पहले जो भ्रष्टाचार और बेनामी संपत्ति अर्जित करने के आरोप लगाए थे, उन सब सवालों का जवाब तेजस्वी एक साल बाद भी नहीं दे पाए हैं.

मोदी ने कहा कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद और उनके परिवार ने पिछले कुछ वर्षों में जितनी भी बेनामी संपत्ति अर्जित की थी उसे प्रवर्तन निदेशालय जब्त कर रहा है.

सुशील मोदी ने कहा कि लालू परिवार के द्वारा काला धन अर्जित करने की वजह से ही उनकी सरकार उनके हाथ से निकल गई. तेजस्वी यादव के ऊपर सुशील मोदी द्वारा किए गए हमलों का जवाब देते हुए आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सुशील मोदी ने साजिश के तहत तेजस्वी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और वह अपने मकसद में कामयाब भी हो गए.

Advertisement

उन्होंने कहा कि बिहार में सत्ता परिवर्तन हो गई और सुशील मोदी उपमुख्यमंत्री बन गए. मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार की जनता ने जनादेश के अपमान का बदला हाल के अररिया लोकसभा और जहानाबाद और जोकीहाट उपचुनाव में ले लिया है, जहां आरजेडी को भारी जीत मिली है.

मोदी ने शनिवार को ट्वीट करते हुए कहा कि काला धन रखने वालों के खिलाफ नरेंद्र मोदी सरकार कड़े कदम उठा रही है और एक राजनीतिक मंच पर अन्य दलों के कथित भ्रष्टाचारी नेता भले हाथ मिला लें, मगर वह कानूनी शिकंजे से नहीं बच सकते.

सुशील मोदी ने यहां कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह का जिक्र किया है, जहां पर विपक्षी दलों के तमाम नेता एक साथ एक दूसरे का हाथ थामे नजर आए थे.

सुशील मोदी ने शनिवार को ट्वीट करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने 4 साल पहले कालेधन के खिलाफ एसआईटी का गठन करके भ्रष्टाचार के खिलाफ जो मुहिम छेड़ी थी, उसमें और तेजी लाते हुए देश और विदेश में बेनामी संपत्ति और काला धन रखने वालों की ठोस जानकारी देने वालों को 50 लाख से 5 करोड़ तक इनाम देने की घोषणा की गई है.

सुशील मोदी ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार देश का पैसा लेकर विदेश भाग जाने वाले भगोड़ों को पाताल से भी ढूंढ़ निकालने के लिए विदेश मंत्रालय इंटरपोल की मदद ले रहा है.

Advertisement
Advertisement