scorecardresearch
 

'बिहार का शिक्षा मंत्री मूर्ख...' केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के विवादित बोल

केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे दरभंगा जिले के बहेड़ी गांव पहुंचे. यहां आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल की तारीफ की और 'अबकी बार चार सौ पार और फिर मोदी सरकार' का नारा दिया. इसके बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लालू यादव और तेजस्वी यादव पर हमला बोला. साथ ही राज्य सरकार में शिक्षा मंत्री पर विवादित टिप्पणी की.

Advertisement
X
केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे.
केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे.

मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर बीजेपी अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रम कर जनता को उपलब्धियां बता रही है. इसी कड़ी में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे दरभंगा जिले के बहेड़ी गांव पहुंचे. यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल की तारीफ की और 'अबकी बार चार सौ पार और फिर मोदी सरकार' का नारा दिया. इसके साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लालू यादव और तेजस्वी यादव पर हमला बोला.

Advertisement

सभा को संबोधित करने के बाद जाते वक्त मीडिया से बात करते हुए अश्विनी चौबे ने विवादास्पद बयान दे दिया. उन्होंने शिक्षा मंत्री को मूर्ख कह डाला. चौबे ने कहा, "बिहार का शिक्षा मंत्री मूर्ख है, किसने इसे शिक्षा मंत्री बनाया". इतना ही नहीं, उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए पलटू, लालू यादव के लिए उलटू और तेजस्वी यादव के लिए सलटू जैसे शब्द इस्तेमाल किए.

'मुंगेरी लाल के सपने देख रहे हैं नीतीश'

चौबे ने कहा कि उलटू राम से चारा घोटाला का पैसा पहले उल्टी कराया जाएगा. फिर उसी पैसे से बिहार का विकास किया जाएगा. उन्होंने आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में तीनों नेताओं से सलट लेने की बात कही. कहा कि नीतीश कुमार मुंगेरी लाल के सपने देख रहे हैं, जो पूरे नहीं होने वाले. चुनाव के बाद सभी नेपाल की तराई और बंगाल की खाड़ी में चले जाएंगे.

Advertisement

'दरभंगा में हर कीमत पर बनेगा एम्स'

वहीं, एम्स निर्माण का जिक्र करते हुए चौबे ने बिहार सरकार को निर्माण कार्य का बाधक कहा. साथ ही निर्माण में देरी का ठीकरा बिहार के मुख्यमंत्री पर फोड़ा. कहा कि प्रधानमंत्री शिलान्यास करने बिहार न आ जाएं, इसलिए एम्स की जमीन को लेकर बिहार सरकार इधर-उधर कर रही है. चौबे ने कहा कि दरभंगा में हर कीमत पर एम्स बनेगा. इसमें कोई किंतु परंतु नहीं है.

 

Advertisement
Advertisement