scorecardresearch
 

नीतीश के मंत्री मेवालाल पर बवाल, करप्शन के बाद पत्नी की रहस्यमयी मौत की जांच की मांग

पूर्व आईएएस अमिताभ दास ने डीजीपी को पत्र लिखकर कहा है कि मेवालाल चौधरी की पत्नी नीता चौधरी 27 मई 2019 को अपने आवास पर बुरी तरह से जल गई थीं. 2 जून 2019 को उनकी मौत हो गई थी.

Advertisement
X
तारापुर से विधायक मेवालाल चौधरी (फाइल फोटो)
तारापुर से विधायक मेवालाल चौधरी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पत्नी की रहस्यमयी मौत की जांच की मांग
  • 'पत्नी की मौत के पीछे राजनीतिक साजिश'
  • सबौर विश्वविद्यालय में करप्शन का मामला

बिहार सरकार के नवनियुक्त मंत्री मेवालाल चौधरी मंत्री बनते ही एक के बाद एक नए विवादों में फंसते जा रहे हैं. मेवालाल चौधरी को नीतीश कुमार ने शिक्षा मंत्री बनाया है. पहले मेवालाल पर करप्शन का आरोप लगा, अब उनकी पत्नी की नीता चौधरी की कथित रहस्यमयी मौत की जांच की मांग की जा रही है. 

Advertisement

पूर्व आईएएस अमिताभ दास ने बिहार के डीजीपी को पत्र लिखकर इन मामलों में जांच और मेवालाल से गहन पूछताछ की मांग की है. 

बता दें कि जेडीयू नेता मेवालाल चौधरी के सबौर कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति रहते सहायक प्रोफेसरों की नियुक्ति में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया था. इस मामले में मेवालाल पर एफआईआर भी दर्ज हुई थी और पार्टी ने इन्हें निलंबित भी किया था. 

बाद में मेवालाल की जेडीयू में वापसी हुई और वे तारापुर विधानसभा क्षेत्र से जेडीयू के टिकट पर दूसरी बार विधायक चुने गए हैं. मेवालाल चौधरी 2015 में पहली बार विधायक बने थे जबकि इससे पहले तक वो प्रोफेसर रहे हैं. वो कोइरी समुदाय से आते हैं.

पूर्व आईएएस अमिताभ दास ने डीजीपी को पत्र लिखकर कहा है कि मेवालास चौधरी की पत्नी नीता चौधरी 27 मई 2019 को अपने आवास पर बुरी तरह से जल गई थीं. 2 जून 2019 को उनकी मौत हो गई थी.

Advertisement

अमिताभ दास ने कहा है कि मेवालाल चौधरी पर भागलपुर के सबौर थाने में नियुक्ति घोटाले का मामला दर्ज किया गया था. अमिताभ दास ने आगे पत्र में लिखा, "मुझे सूचना है कि मेवालाल चौधरी की पत्नी की मौत के पीछे एक गहरा राजनीतिक षडयंत्र है, संभवत: मौत के तार नियुक्ति घोटाले से जुड़े हैं."

अमिताभ दास ने पुलिस से मांग की है कि इस मामले में SIT का गठन कर जांच की जाए और मेवालाल चौधरी से गहन पूछताछ की जाए.

 

 

Advertisement
Advertisement