बिहार में आरजेडी और जेडीयू के बीच गठबंधन को लेकर असमंजस के हालात बने हुए हैं. अब मुख्यमंत्री की उम्मीदवारी पर पेंच फंस गया है. इसकी अगली बैठक 5 जून को पटना में होगी.
वहीं, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवारी छोड़ने के मूड में नहीं है. सूत्रों का कहना है कि लालू ने ज्यादा जनाधार होने की बात कही है. दूसरी ओर, जेडीयू नीतीश को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने पर अड़ी हुई है.
बिहार में जेडीयू-आरजेडी गठबंधन पर श्याम रजक ने कहा, 'नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही बिहार चुनाव.' आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह का कहना है कि नेतृत्व का फैसला गठबंधन के नेता मिलबैठ कर करेंगे.
जेडीयू MLA मीना द्विवेदी ने कहा कि हमें गठबंधन का इंतजार किए बिना चुनाव की तैयारियों में जुटने के लिए कहा गया है. साथ ही निर्देश दिए गए हैं कि बीते सालों में सीएम नीतीश कुमार की ओर से किए गए कार्यों को जनता को बताएं.सूत्रों के मुताबिक, नीतीश कुमार का कहना है, 'राज्य में चुनाव से पहले RJD से गठबंधन हुआ तो ठीट और नहीं हुआ तो भी ठीक.'