scorecardresearch
 

नीतीश के मंत्री का बड़ा दावा, बिहार में इन दो BJP नेताओं की वजह से टूटा गठबंधन

बिहार के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने एक सनसनीखेज दावा किया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल और तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा की वजह से ही एनडीए गठबंधन टूटा था. हालांकि बीजेपी ने इसके जवाब में नीतीश कुमार पर हमला बोला है.

Advertisement
X
ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव का सनसनीखेज दावा
ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव का सनसनीखेज दावा

बिहार सरकार में ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने एक सनसनीखेज दावा किया है. उन्होंने कहा है कि बिहार में इसी साल अगस्त में एनडीए गठबंधन टूटने के पीछे की मुख्य वजह बीजेपी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जयसवाल और बिहार विधानसभा के तत्कालीन स्पीकर विजय कुमार सिन्हा हैं.

Advertisement

विजेंद्र यादव ने कहा, 'डॉ. संजय जयसवाल और विजय कुमार सिन्हा की वजह से ही बिहार में एनडीए गठबंधन टूट गया और अब यह दोनों नेता चिल्ला रहे हैं. विजय कुमार सिन्हा तो नीतीश कुमार की सरकार में मंत्री भी थे और उन्हें अपने कामकाज का रिपोर्ट कार्ड पेश करना चाहिए. बीजेपी जब सत्ता में होती है तो कुछ नहीं करती है मगर सत्ता से बाहर जाते ही वह चीखने और चिल्लाने लगती है.

विजेंद्र यादव ने सवाल पूछा कि 4 महीने पहले जब जनता दल यूनाइटेड और बीजेपी की एनडीए सरकार बिहार में थी तो उस वक्त प्रदेश में सब कुछ ठीक था मगर अब पिछले 4 महीनों में सब कुछ खराब हो गया है ?

विजेंद्र यादव के सनसनीखेज दावे के बाद बीजेपी ने भी पलटवार किया. बीजेपी प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने आरोप लगाया कि जनता दल यूनाइटेड ने पहले ही महागठबंधन में जाने का मन बना लिया था मगर वह इसके लिए संजय जयसवाल और विजय कुमार सिन्हा को दोषी बता रहे हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'सच्चाई यह है कि छपरा जहरीली शराब कांड के बाद जनता दल यूनाइटेड में बेचैनी है क्योंकि पिछले 4 महीनों में जहरीली शराब पीने के कारण 400 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.'


 

Advertisement
Advertisement