scorecardresearch
 

बिहारः शिक्षा में सुधार की मांग को लेकर उपेंद्र कुशवाहा का आमरण अनशन

कुशवाहा के आमरण अनशन के समर्थन में महागठबंधन में शामिल सभी दलों के शीर्ष नेता अनशन स्थल पहुंचे, लेकिन राष्ट्रीय जनता दल के तेजस्वी और तेजप्रताप यादव ने इससे दूरी बनाए रखी.

Advertisement
X
आमरण अनशन पर बैठे पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा
आमरण अनशन पर बैठे पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा

Advertisement

  • RJD के तेजस्वी और तेजप्रताप ने बनाई दूरी
  • अनशन स्थल पर पहुंचे जीतनराम मांझी

बिहार के नवादा और औरंगाबाद जिले में केंद्रीय विद्यालय के लिए बिहार सरकार ने भूमि का आवंटन नहीं किया है. अब इस मुद्दे को लेकर पूर्व मानव संसाधन विकास मंत्री और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है.

मंगलवार को पटना के मिलर स्कूल ग्राउंड में शुरू हुए कुशवाहा के आमरण अनशन के समर्थन में महागठबंधन में शामिल सभी दलों के शीर्ष नेता अनशन स्थल पहुंचे, लेकिन राष्ट्रीय जनता दल के तेजस्वी और तेजप्रताप यादव ने इससे दूरी बनाए रखी.

उपेंद्र कुशवाहा के आमरण अनशन में महागठबंधन में शामिल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और विकासशील इंसान पार्टी के नेता मुकेश साहनी शामिल हुए. आरजेडी की ओर से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे और विधायक रामानंद उपेंद्र कुशवाहा के आमरण अनशन को समर्थन देने के लिए पहुंचे, मगर बड़े नेता तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव ने इस कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी.

Advertisement

शाम के वक्त कुछ डॉक्टर उपेंद्र कुशवाहा का मेडिकल जांच करने के लिए अनशन स्थल पर पहुंचे. डॉक्टरों ने उपेंद्र कुशवाहा का ब्लड प्रेशर नापा तो सामान से ज्यादा ब्लड प्रेशर पाया. जानकारी के मुताबिक उपेंद्र कुशवाहा का ब्लड प्रेशर 170/ 90 मापा गया.

उपेंद्र कुशवाहा ने आमरण अनशन को लेकर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि माना कि मुझसे नीतीश कुमार को कोई राजनीतिक ईर्ष्या और द्वेष होगा, लेकिन बिहार के लाखों बच्चों के भविष्य से कैसी ईर्ष्या या द्वेष? उन्होंने कहा कि आज नन्हें बच्चों के हाथों में कलम की बजाय 'शिक्षा में सुधार, वरना जीना बेकार' की तख्तियां क्यों है?

Advertisement
Advertisement