अपनी ही कही बात पर फंसना बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह के लिए आम बात हो गई है. गिरिराज सिंह के घर से चोरी के आरोप में गिरफ्तार चोर के पास से डेढ़ करोड़ से ज्यादा का सामान बरामद हुआ है. दिलचस्प बात ये है कि सिंह ने पुलिस में सिर्फ 50 हजार की चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी.
पटना पुलिस ने मंगलवार को दिनेश सिंह नाम के चोर के पास से डेढ़ करोड़ के सामान से भरा बैग बरामद किया. इस बैग में एक करोड़ 14 लाख नकद, 600 यूएस डॉलर, सोने के आभूषण और 7 लक्जरी घड़ियां बरामद हुई है. दिनेश का दावा है कि उसने ये सारा सामान गिरिराज सिंह के घर से चुराया है.
गिरिराज सिंह ने इस बारे में पुलिस से सिर्फ कुछ ज्वैलरी और नकदी के चोरी हो जाने की शिकायत की थी. गिरिराज सिंह की ओर से इस बरामद नकदी और सामान के लिए कोई दावा नहीं किया गया है. गिरिराज सिंह से इस बारे में जब संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनका फोन बंद था.
पटना बीजेपी के अध्यक्ष मंगल पांडे ने इस बारे में बताया कि बरामद माल का मालिक कौन है,इस बारे में पुलिस को जांच करनी चाहिए. पुलिस को चोर की कही बातों पर यकीन नहीं करना चाहिए. जब बरामद सामान के बारे में गिरिराज सिंह कोई दावा नहीं कर रहे हैं तो कोई वजह नहीं है कि इस सामान को उनका माना जाए.
पटना के एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि दिनेश ने ये चोरी गिरिराज सिंह के घर के दो नौकरों के साथ मिलकर 15 दिन पहले प्लान की थी. पुलिस ने इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया है.