जनता दल यूनाइटेड के विधायक रिंकू सिंह उर्फ धीरेंद्र प्रताप सिंह के खिलाफ पश्चिम चंपारण के पूर्व जिला परिषद सदस्य दयानंद वर्मा की हत्या के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. दयानंद वर्मा को अज्ञात अपराधियों ने बीते रविवार की शाम पश्चिम चंपारण के नौरंगिया पुलिस स्टेशन अंतर्गत सिरसिया चौक के पास गोली मार दी थी जिससे उनकी मौत हो गई थी.
इस घटना को अंजाम देकर भाग रहे बबलू जायसवाल नाम के एक अपराधी को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया था और जमकर पिटाई की थी. इस पूरे मामले में मृतक दयानंद वर्मा की पत्नी कुमुद वर्मा के बयान पर वाल्मीकि नगर से जनता दल यूनाइटेड के विधायक रिंकू सिंह और उसके अन्य साथी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.
कुमुद वर्मा ने पुलिस को जो बयान दिया है उसके मुताबिक उनके पति दयानंद वर्मा और शकील मियां नाम के एक व्यक्ति की किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था जिसके बाद शकील ने दयानंद वर्मा को जान से मारने की धमकी दी थी. इसके बाद रविवार की शाम शकील मियां जदयू विधायक रिंकू सिंह और 4 अन्य साथियों के साथ दयानंद वर्मा के घर पर पहुंचा और उसकी गोली मारकर हत्या कर दी.
इस घटना के बाद परिवार वालों ने दयानंद वर्मा को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. बगहा एसपी किरण कुमार यादव ने कहा “प्रथम दृष्टया से पूरा मामला ठेकेदारी विवाद से जुड़ा हुआ नजर आता है. पुलिस इस पूरे मामले की हर नजरिए से जांच कर रही है. पुलिस ने बबलू नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और उससे भी पूछताछ कर रही है.”