scorecardresearch
 

दरभंगा का एक परीक्षा केंद्र बना टापू, बाढ़ के पानी के बीच छात्रों ने दी परीक्षा

बिहार के दरभंगा में इस बार बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है और इसी के बीच यहां पर एक ऐसा परीक्षा केंद्र भी है जो अब भी पूरी तरीके से टापू में तब्दील हो चुका है.

Advertisement
X
दरभंगा का यह परीक्षा केंद्र बना टापू
दरभंगा का यह परीक्षा केंद्र बना टापू

Advertisement

बिहार के दरभंगा में इस बार बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है और इसी के बीच यहां पर एक ऐसा परीक्षा केंद्र भी है जो अब भी पूरी तरीके से टापू में तब्दील हो चुका है. दरअसल, केंद्रीय स्तर पर इस वक्त पूरे देश में आईटीआई की परीक्षा चल रही है, जिसके लिए कई परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

दरभंगा के बिशनपुर गेहूमी इलाके में भी स्थित मिथिला आईटीआई में परीक्षा ली जा रही है, मगर परीक्षा से एक दिन पहले ही बागमती नदी का पानी इस तरीके से इलाके में घुसा की पूरा का पूरा परीक्षा केंद्र ही टापू में तब्दील हो गया है.

आजतक की टीम मंगलवार को बिशनपुर गेहूमी इलाके में पहुंची तो मिथिला आईटीआई के बारे में जानकारी मिली. जानकारी प्राप्त करने के बाद आजतक की टीम इस आईटीआई पर पहुंची तो पाया कि यह परीक्षा केंद्र पूरी तरीके से जलमग्न है. मिथिला आईटीआई भवन के चारों तरफ 5 से 6 फीट तक पानी भरा हुआ है.

Advertisement

इस आईटीआई के प्रिंसिपल प्रकाश चंद्र मिश्रा ने बताया कि क्योंकि आईटीआई परीक्षा की तारीख पहले ही निर्धारित की जा चुकी थी. इसी वजह से टापू में तब्दील हो चुके इस परीक्षा केंद्र में परीक्षा ली जा रही है. बागमती नदी का पानी इस परीक्षा केंद्र के अंदर भी घुटने भर तक पहुंच चुका है.

परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों ने कहा कि उन्हें 3 से 4 फीट पानी के बीच चलकर परीक्षा देने के लिए पहुंचना पड़ा है. उन्होंने बताया कि क्योंकि उनके भविष्य का सवाल था इसी वजह से उन्हें बाढ़ का सामना करते हुए परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्र तक पहुंचना पड़ा.

बता दें कि, बाढ़ की वजह से इस बार बिहार के 12 जिलों में कहर बरपाया है जिसमें 75 लाख से भी ज्यादा आबादी पूरी तरीके से प्रभावित है.

Live TV

Advertisement
Advertisement