Bihar Rain and Flood: बिहार में बारिश ने मुसीबत बढ़ा दी है. बारिश के साथ बाढ़ का संकट बिहार की हर साल की समस्या है. खेत, खलिहाल, घर और स्कूल सब जगह सैलाब ने कर्फ्यू लगा दिया है. बिहार के दरभंगा जिले में बागमती और कमला बलान नदी उफान पर हैं. बाढ़ का कहर केवल ग्रामीण इलाकों में ही नहीं बल्कि शहरी इलाकों में भी इसका असर देखने को मिल रहा है.
दरभंगा शहर के वार्ड नंबर 2 के कई इलाकों में पिछले 1 सप्ताह से भी ज्यादा से बागमती और कमला बलान नदी का पानी घुस चुका है, जिसकी वजह से यहां के सभी घर टापू में तब्दील हो गए हैं. वार्ड नंबर 2 पूरी तरीके से जलमग्न हो गया है. जिसकी वजह से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
बाढ़ की वजह से दरभंगा शहर के वार्ड नंबर 2 के हालात जानने के लिए आजतक की टीम शनिवार को इलाके में पहुंची तो पाया कि पूरा इलाका जलमग्न है. इस इलाके में रहने वाले लोगों को घुटने भर से भी ज्यादा पानी में घुस कर आना जाना पड़ रहा है.
जब आज तक की टीम मौके पर पहुंची तो उसी दौरान रसोई गैस पहुंचाने के लिए एक डिलीवरी ब्वॉय को देखा जो बाढ़ के पानी में किसी तरीके से चल कर जा रहा था. उसने कहा कि काम तो काम है. गैस तो पहुंचाना ही है. इसलिए पानी में घुसकर भी हम लोग कस्टमर को रसोई गैस पहुंचाने जा रहे हैं.
बाढ़ के कारण वार्ड नंबर 2 के तरफ जाने वाली सड़क भी पूरी तरीके से ध्वस्त हो चुका है. इस इलाके के मंदिर में भी पानी प्रवेश कर चुका है. फिलहाल, दरभंगा में जितनी बारिश हो रही है उससे आने वाले दिनों में भी वार्ड नंबर 2 के लोगों की मुसीबतें कम होती नहीं दिख रही है. इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने बिहार में भी अगले सप्ताह में बारिश होने की संभावना जताई है.