scorecardresearch
 

बिहार की सड़कों पर नाव, 2 दिनों के लिए स्कूल बंद, छतों पर कैद हुए लोग

बिहार में लगातार हो रही बारिश ने हाहाकार मचा दिया है. सड़क से लेकर लोगों के घरों तक पानी भर गया है. इसमें अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है. बारिश के चलते स्कूलों की दो दिन की छुट्टी कर दी गई है.

Advertisement
X
बिहार में छतों पर फंसे लोग (Courtesy- PTI)
बिहार में छतों पर फंसे लोग (Courtesy- PTI)

Advertisement

  • बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी का घर पानी में डूबा
  • सीएम नीतीश कुमार ने अधिकारियों के साथ की बैठक
  • सीएम ने बिहार के हालात का ठीकरा कुदरत पर फोड़ा

बिहार में लगातार हो रही बारिश ने हाहाकार मचा दिया है. इसमें अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है. सूबे की राजधानी पटना समेत कई जिले मूसलाधार बारिश और बाढ़ में डूब रहे हैं. इससे भी बड़ी बात यह है कि अगले एक-दो दिन भी आसमानी आफत रुकने वाली नहीं है. ऐसे में हालात और भी बदतर हो सकते हैं.

पटना समेत कई इलाकों में सड़क से लेकर लोगों के घरों तक पानी भर गया है. लोग घरों की छतों पर कैद हो गए हैं. कई जगह रेल पटरी पर भी पानी भर गया है. सड़कों पर सैलाब नजर आ रहा है और यातायात ठप हो गया है. सड़कों पर नाव तैर रही हैं और सैलाब में गाड़ियां डूब गई हैं.

Advertisement

खास-आम सबके घर पानी-पानी

पानी में फंसे लोगों का रेस्क्यू करने की कोशिश की जा रही है. पानी का कर्फ्यू लागू है और सहमा हुआ सा शहर अपनी बेबसी पर रोता नजर आ रहा है. बिहार में बारिश और बाढ़ से बिगड़े हालात को देखते हुए स्कूलों की दो दिन की छुट्टी कर दी गई है. पटना दरिया हो चुका है. पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएमसीएच) में भी पानी घुस गया है.

ज्यादातर इलाकों में पहली मंजिल आधी डूब चुकी है. सड़क से लेकर घरों तक कमर तक पानी ही पानी है. पटना में नेताओं और मंत्रियों के घर भी पानी में डूब गए हैं. सांसद राजीव प्रताप रूडी के घर की पहली मंजिल आधा डूब चुकी है. लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है.

इस बीच, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आपदा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और जिले के जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए बारिश का हाल जानने की कोशिश की. मुख्यमंत्री नीतीश ने लोगों के राहत के लिए अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए. आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने भी नीतीश कुमार को मौजूदा हालात और आपदा प्रबंधन की जानकारी दी.

बिहार में बिगड़े हालात पर क्या बोले नीतीश कुमार?

Advertisement

वहीं, सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बैठक के बाद बाहर आए और बिहार में बारिश से बिगड़े हालात पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंनें बिहार के बदतर हालात का ठीकरा कुदरत पर फोड़ा. साथ ही नीतीश कुमार ने कहा कि बारिश लगातार हो रही है और यह कब तक चले, इसका कोई ठिकाना नहीं हैं. इसको लेकर मौसम विभाग वाले सुबह कुछ बताते हैं और दोपहर तक बदलकर कुछ और बताने लगते हैं.

Advertisement
Advertisement