scorecardresearch
 

बिहारः रौद्र हुई कमला बलान, दरभंगा के कई गांव हुए जलमग्न

बिहार के कमला बलान नदी पर बना तटबंध कई स्थानों पर टूट जाने से दरभंगा जिले के दर्जनों गांव जलमग्न हो गए. इससे हजारों लोग विस्थापित हो गए हैं. लोगों ने ऊंचे स्थानों पर शरण ली है.

Advertisement
X
बाढ़ के पानी में जलमग्न गांव (फोटोः रोहित कुमार सिंह)
बाढ़ के पानी में जलमग्न गांव (फोटोः रोहित कुमार सिंह)

Advertisement

भारी बारिश के कारण बाढ़ झेल रहे बिहार में कमला बलान नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया है. दरभंगा जिले के घनश्यामपुर ब्लॉक में कमला बलान नदी के पानी में दर्जनों गांव जलमग्न हो चुके हैं. हजारों लोग इससे प्रभावित हुए हैं.

पिछले 10 दिनों से बिहार के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से लगभग आधा दर्जन जिले बाढ़ की चपेट आ गए हैं. नेपाल में लगातार बारिश हो रही हैं. नेपाल से पानी छोड़े जाने की वजह से उत्तर बिहार की कई नदियां उफान पर हैं और खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.

कमला बलान नदी पर बना तटबंध कई स्थानों पर टूट जाने से दरभंगा जिले के दर्जनों गांव जलमग्न हो गए. इससे हजारों लोग विस्थापित हो गए हैं. लोगों ने ऊंचे स्थानों पर शरण ली है. बिहार सरकार ने बाढ़ प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एसडीआरएफ) और नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एनडीआरएफ) की टीमों के सक्रिय रहने का दावा किया है.

Advertisement
आशियाना बहा ले गई बाढ़

घनश्यामपुर ब्लॉक का रसियारी गांव पूरी तरीके से जलमग्न हो चुका है. स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार की सुबह लगभग 2 बजे कमला बलान पर बना तटबंध टूट गया. इसके कारण रसियारी गांव में पानी काफी तेजी से बढ़ने लगा और लोगों को अपनी जान बचाने के लिए सुरक्षित स्थान पर भागना पड़ा. बाढ़ का पानी कई लोगों की फूस की झोपड़ियां बहा ले गई. प्रभावित लोग अपना कीमती सामान लेकर जैसे-तैसे जान बचाने के लिए सुरक्षित स्थान पर पहुंचे.

सहायता न मिलने से आक्रोश

बाढ़ के विकराल रूप लेने के बावजूद सरकारी मदद नहीं पहुंच पाने के कारण लोगों में आक्रोश है. प्रभावितों का कहना है कि 2 महीने पहले हुए चुनाव में नेता उनसे वोट मांगने के लिए लगातार आते थे मगर अब, जब उन्हें सरकार से मदद की जरूरत है तो उनकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है.

बांध बचाने की कवायद

कमला बलान नदी में जलस्तर बढ़ने की वजह से और भी कई स्थानों पर बांध टूटने की स्थिति उत्पन्न हो गई है. खतरे की जद में आए बांधों को बचाने की कवायद में प्रशासन जुट गया है, लेकिन आम नागरिक बाढ़ आने के बाद मरम्मत पर सवाल उठाते हुए कह रहे हैं कि जल संसाधन विभाग के अधिकारी इतनी ही तत्परता यदि बरसात से पहले दिखाते तो यह नौबत नहीं आती.

Advertisement
Advertisement