scorecardresearch
 

बिहार बाढ़ की ग्राउंड रिपोर्ट, मचान में जिंदगी गुजारने को मजबूर लोग

कोसी नदी में आई बाढ़ के कारण सैकड़ों गांवों के लोगों को अपने घरों को छोड़कर कैंप में रहना पड़ रहा है. कई लोग अभी भी गांव में फंसे हैं, जिनकी जिंदगी मचान पर बैठकर गुजर रही है.

Advertisement
X
बिहार में बाढ़ का कहर जारी (फोटो-PTI)
बिहार में बाढ़ का कहर जारी (फोटो-PTI)

Advertisement

  • मधेपुरा समेत कई जिले बाढ़ प्रभावित
  • मचान पर जिंदगी गुजार रहे ग्रामीण

बिहार के कई जिलों में बाढ़ से हाल बेहाल है. मधेपुरा का रतवारा गांव पूरी तरह जलमग्न हो चुका है. कोसी नदी उफान पर है. पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण कोसी नदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. इस वजह से रतवारा समेत सैकड़ों गांव का पूरा इलाका जलमग्न है.

कोसी नदी में आई बाढ़ के कारण सैकड़ों गांवों के लोगों को अपने घरों को छोड़कर कैंप में रहना पड़ रहा है. कई लोग अभी भी गांव में फंसे हैं, जिनकी जिंदगी मचान पर बैठकर गुजर रही है. रतवारा गांव में करीब 150 से अधिक लोग मचान पर अपनी जिंदगी गुजार रहे हैं. इस कैंप को एक संस्था ने बनाया है.

देश की ये 10 नदियां हर साल बनती हैं तबाही का कारण, बाढ़ से अरबों का नुकसान

Advertisement

रतवारा गांव के ग्रामीणों का आरोप है कि सरकार की ओर से कोई मदद नहीं मिल रही है. न तो विधायक, न सांसद और न मुखिया की ओर से ग्रामीणों की मदद की कोशिश की गई. कोसी में बढ़ रहे जलस्तर से आशंका है कि रतवारा गांव पूरी तरह जलमग्न हो सकता है.

कोरोना और बाढ़ का कहर जारी

बिहार के 38 जिलों में से पटना, भागलपुर, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, नालंदा तथा सीवान में कोरोना का कहर है तो मधेपुरा, गोपालगंज, पश्चिमी चंपारण, दरभंगा, खगड़िया, सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर जिलों में नदियां अपने विकराल रूप में लोगों के घर-बार को उजाड़ रही हैं.

पढ़ें- असम: बाढ़ ने सबकुछ किया तबाह, घर में नहीं दाना, हर तरफ पानी ही पानी

मुजफ्फरपुर के बेनीपुर गांव के लोग बागमती नदी में आई बाढ़ से अपने घरों को छोड़कर बांध पर शरण लिए हुए हैं. इन्हें ना खाने की चिंता है और ना कोरोना से संक्रमित होने का भय. ग्रामीणों का कहना है कि कोरोना हमारा क्या कर लेगा? हमलोग तो हर साल मरते हैं. कोरोना तो इस साल है, कुछ दिनों में चला जाएगा, लेकिन इस बाढ़ का क्या?

पढ़ें- डूबीं सड़कें, हर तरफ पानी ही पानी, लाखों लोग बेघर, बिहार-असम में बाढ़ से हाहाकार

गोपालंगज के सदर प्रखंड का कटघरवा गांव बाढ़ के पानी में पूरी तरह डूब गया है. यहां के लोगों को गांव से निकालकर मुंगराहा के एक सरकारी स्कूल में बने बाढ़ राहत शिविर में रखा जा रहा है. यहां सरकार भले ही लोगों को राहत देने की बात कर रही है, लेकिन इनके सबकुछ तबाह होने का अफसोस इनके चेहरे पर साफ झलकता है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement