बिहार की बाढ़ पर सियासत जारी है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने रविवार को कहा कि आज से दुर्गापूजा का मेला शुरू हो गया है. मैं बिहार एनडीए की तरफ से उन सनातनियों से क्षमा मांगता हूं, जहां पर बाढ़ के कारण पूजा, पंडाल और मेला का आयोजन नहीं हो पाया है.
इससे पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने करीब एक सप्ताह तक हुई भारी बारिश के कारण पटना में हुए जलजमाव के लिए राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को जिम्मेदार ठहराया था. इसके लिए गिरिराज सिंह ने कहा था कि उन्होंने पटना के लोगों से पहले ही माफी मांग ली.
आज से दुर्गापूजा का मेला शुरू हो गया है ..मैं बिहार NDA की तरफ से उन सनातनियों से क्षमा मांगता हूं जहाँ पर बाढ़ के कारण पूजा ,पंडाल एवं मेला का आयोजन नही हो पाया है।
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) October 6, 2019
गिरिराज सिंह ने कहा था कि भारी बारिश के बाद पटना में जो कुछ हुआ, उसके जिम्मेदार नीतीश कुमार और सुशील मोदी हैं. सरकार को दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. अगर आईएमडी और मौसम विभाग कार्यालय द्वारा पहले ही भारी बारिश की चेतावनी दी गई थी, तो अधिकारियों ने एहतिहात उपाय क्यों नहीं किए थे.
इससे पहले भी गिरिराज सिंह बाढ़ से निपटने के कमजोर उपायों को लेकर नीतीश पर हमला कर चुके हैं. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री अश्वनी कुमार चौबे ने पटना में हुए जलजमाव को प्राकृतिक आपदा बताया था.