scorecardresearch
 

बिहार की बाढ़ में फंसी मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा, 18 घंटे बाद रेस्क्यू

बिहार में बाढ़ की वजह से लोग बेहाल हैं. प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा भी बाढ़ में फंसी रहीं, जिन्हें एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर बाहर सुरक्षित निकाल लिया है.

Advertisement
X
प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा 3 दिन तक बाढ़ में फंसी रहीं (फाइल फोटो)
प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा 3 दिन तक बाढ़ में फंसी रहीं (फाइल फोटो)

Advertisement

  • बिहार में बाढ़ का प्रकोप जारी, NDRF की टीमें तैनात
  • लोक गायिका शारदा सिन्हा का 18 घंटे बाद रेस्क्यू
  • सोशल मीडिया पर लगाई मदद की गुहार

बिहार में बाढ़ का प्रकोप जारी है. बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के बाद अब प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा को बाढ़ में फंसने के 18 घंटे बाद रेस्क्यू कर लिया गया है. aajtak.in से हुई खास बातचीत में शारदा सिन्हा ने कहा कि हम बाढ़ में 18 घंटे तक खड़े रहे. हर तरफ बाढ़ का पानी पसरा है. सिर्फ मैं ही नहीं, अन्य लोग भी फंसे हुए हैं. लोगों को बचाने के लिए और ज्यादा बड़ी टीम और नाव की जरूरत है. राजेंद्र नगर में लोग बाढ़ में फंसे हुए हैं.

लोक गायिका शारदा सिन्हा ने इससे पहले भी सोशल मीडिया पर लोगों से मदद के लिए गुहार लगाई थी. वे अपने परिवार के साथ राजेंद्र नगर स्थित अपने घर में फंसी हुई थीं.

Advertisement

शारदा सिन्हा राजेंद्र नगर में रहती हैं, वहीं उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपील की थी कि मदद पहुंचाई जाए. शारदा सिन्हा ने बाढ़ के मौजूदा हालात पर कहा कि जीवन में उन्होंने इससे कठिन वक्त नहीं देखा. इसके लिए सरकार को कोई ठोस योजना बनानी होगी. जल जमाव हर साल होता है, लेकिन ऐसा जल जमाव पहली बार उन्होंने देखा.

शारदा सिन्हा ने इस पीड़ा को व्यक्त करते हुए गीत गाया, 'ले ले आई ह हो, एक बोतल पनिया जहाज से.. लेले अइया हो...दवइया बिहार से.'

फेसबुक पर उन्होंने लिखा था, 'राजेन्द्र नगर में अपने घर में पानी में फंसी हुई हूं. मदद नही मिल पा रही है. NDRF की राफ्ट तक भी पहुंचना असंभव है. पानी महक रहा है. काश भारत में एयर लिफ्ट की सुविधा होती

कोई रास्ता हो तो बताएं.'

गौरतलब है बिहार में बाढ़ के प्रकोप से बचाने के लिए एनडीआरएफ की कई टीमें तैनात हैं. लोगों को बाढ़ के पानी से बाहर निकाला जा रहा है.

sharda-sinha_093019042250.jpgरेसक्यू के बाद राहत शिविर में शारदा सिन्हा

बारिश-बाढ़ के चलते घरों में कैद लोग

बिहार में इस बार बारिश आफत लेकर आई है. राजधानी पटना समेत राज्य के ज्यादातर इलाकों में बारिश और बाढ़ का कहर जारी है. कई इलाके पानी में डूबे हुए हैं. बरसात की वजह से लोगों की जिंदगी बदतर हो गई है. लोग अपने घर में कैद हैं. चारों तरफ पानी ही पानी से लोग काफी परेशान हैं. बारिश और बाढ़ की आफत में लोगों का घर से निकलना मुश्किल है, ऐसे में खाने को लेकर भी लोग परेशान हैं.

Advertisement

पूर्व मुख्यमंत्रियों के घरों में भी घुसा पानी

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के अलावा दो पूर्व मुख्यमंत्रियों सतेंद्र नारायण सिंह और जीतन राम मांझी के घरों में भी पानी घुस गया है. पटना में बोरिंग रोड स्थित पूर्व मुख्यमंत्री सतेंद्र नारायण सिंह, बीजेपी के सांसद राजीव प्रताप रूडी और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के आवास में भी पानी घुसा.

Advertisement
Advertisement