scorecardresearch
 

निजी सुरक्षाकर्मियों को लेकर विधानसभा पहुंचे तेज प्रताप, मचा अफरातफरी का माहौल

बिहार विधानसभा के मौजूदा बजट सत्र के दौरान आज तीसरे दिन उस वक्त अफरातफरी का माहौल बन गया जब आरजेडी नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव 4 निजी सुरक्षाकर्मियों के साथ विधानसभा के अंदर पहुंचे. तेज प्रताप की यह हरकत विधानसभा की सुरक्षा में गंभीर चूक मानी जा रही है.

Advertisement
X
तेज प्रताप(फोटो- पीटीआई)
तेज प्रताप(फोटो- पीटीआई)

Advertisement

बिहार विधानसभा के मौजूदा बजट सत्र के दौरान आज तीसरे दिन उस वक्त अफरातफरी का माहौल बन गया जब आरजेडी नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव 4 निजी सुरक्षाकर्मियों के साथ विधानसभा के अंदर पहुंचे. तेज प्रताप की यह हरकत विधानसभा की सुरक्षा में गंभीर चूक मानी जा रही है.

नियम के अनुसार विधानसभा के अंदर कोई भी सदस्य निजी सुरक्षाकर्मी को लेकर नहीं आ सकता है मगर इसके बावजूद भी तेज प्रताप यादव अपने हथियारों से लैस सुरक्षाकर्मी के साथ विधानसभा पहुंचे जिसके बाद विधानसभा की सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया.

जानकारी के मुताबिक विधानसभा के अंदर प्रवेश करने के लिए तेज प्रताप यादव के निजी सुरक्षाकर्मियों के पास कोई पास भी मौजूद नहीं था. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर बिना पास के तेज प्रताप यादव के सुरक्षाकर्मी आखिर विधानसभा के अंदर घुसने में सफल कैसे हो गए?

Advertisement

तेज प्रताप के विधानसभा के अंदर निजी सुरक्षाकर्मियों को लेकर प्रवेश करने के मामले को लेकर मार्शल ने भी चुप्पी साध ली और इस सुरक्षा में चूक का ठीकरा बिहार पुलिस के ऊपर फोड़ दिया.

इस पूरी घटना को लेकर जब तेज प्रताप यादव से सवाल पूछा गया तो वह मीडिया पर ही भड़क गए और कहा कि उनके ऊपर जान का खतरा है. उन्होंने बिहार सरकार पर आरोप लगाया कि उन्हें सरकारी सुरक्षा नहीं प्रदान की गई है और फिर मीडिया से ही गुहार लगाई थी वह उन्हें उचित सुरक्षा मुहैया करा दे. विधानसभा की सुरक्षा को लेकर भी तेज प्रताप यादव ने कहा कि वहां सब कुछ भगवान भरोसे है.

सुरक्षा में इस जोक को लेकर पटना के एसएसपी गरिमा मलिक ने कहा है कि  तेज प्रताप यादव निजी सुरक्षाकर्मियों को लेकर कैसे विधानसभा परिसर के अंदर घुस गए इसकी जांच की जा रही है और जो भी अधिकारी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
Advertisement