बिहार के सीतामढ़ी जिले के कन्हौली थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक युवती और उसकी मां के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है.
पुलिस के अनुसार, मड़पा कचोर गांव में पीड़िता के पिता मजदूरी करने गए थे और मां पड़ोसी के घर गई थी. इसी दौरान 16 वर्षीया किशोरी को घर में अकेला पाकर, गांव के ही तीन लोगों ने घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म किया.
पीड़िता के चार वर्षीय भाई ने दौड़कर अपनी मां को बुलाया. लड़की की मां आते ही शोर मचाने लगी, तो मनचलों ने उनके साथ भी दुष्कर्म किया.
एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि मामले की प्राथमिकी थाने में दर्ज कर ली गई है, जिसमें गांव के ही दिनेश अधिकारी, नवीन कुमार और प्रवीण कुमार को नामजद किया गया है. सभी आरोपी घटना के बाद से फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.