बिहार के बांका में एक गैस सिलेंडर फटने से पांच मासूम बच्चों की मौके पर मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है. बताया गया है कि जिन बच्चों की मौत हुई है, वो सभी एक ही परिवार के हैं.
सिलेंडर फटने से पांच बच्चों की मौत
ये घटना बांका के रजौन थाना क्षेत्र के राजा भर इलाके की है. सिलेंडर फटने के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस को सूचित कर दिया गया था. मौके पर डीएम एसपी जिला मुख्यालय को भेज दिया गया है और आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है. शुरुआती जांच के बात कहा जा रहा है कि खाना पकाने के दौरान सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ था. उस समय मौके पर बच्चे खेल रहे थे, जिस वजह से सभी बुरी तरह झुलस गए और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद से ही गांव में मातम पसरा हुआ है. एक ही परिवार के पांच बच्चों का यूं चले जाना सभी को कचोट रहा है.
इससे पहले बिहार के ही नवगछिया में गैस सिलेंडर फटने की वजह से 20 धमाके हुए थे. उस वजह से कई दुकानों में आग लग गई थी और कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. घटना को लेकर पुलिस ने बताया था कि किसी घर में अवैध रिफिलिंग की जा रही थी, लेकिन तभी आग लग गई और एक-एक कर 20 सिलेंडर फट गए.
जयपुर में भी हुआ था दर्दनाक हादसा
पिछले हफ्ते जयपुर में भी एक गुब्बारा भरने वाले सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया था. वो धमाका इतना जोरदार रहा कि जिस साइकिल पर वो सिलेंडर रखा था उसके परखच्चे उड़ गए और वहां खड़ी एक छोटी बच्ची भी बुरी तरह जख्मी हो गई. घटना के बाद मौके से गुब्बारा बेचने वाला फरार हो गया था.
प्रिया रंजन की रिपोर्ट